Advertisement

'BJP की 300 सीटें पार तो वो जनता का नहीं EVM का वोट है', Exit Poll पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहे बहुमत मिलने के अनुमान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का वोट अगर पड़ा है तो इनको(भाजपा) बहुमत नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 295 का जो आंकड़ा दिया है वो सही है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

लोकसभा चुनाव में सात चरणों का मतदान खत्म होने के बाद शनिवार को एग्जिट पोल आ चुके हैं. एग्जिट पोल नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने संभावनाएं हैं, जबकि कांग्रेस इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिलने का दावा कर रही है. इसी बीच दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि अगर जनता का वोट पड़ा है तो इनको (बीजेपी) बहुतम नहीं मिलेगा.

Advertisement

दिग्विजय सिंह से भोपाल में जब तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहे बहुमत के अनुमान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जनता का वोट अगर पड़ा है तो इनको(भाजपा) बहुमत नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 295 का जो आंकड़ा दिया है वो सही है. यदि (भाजपा)300 पार है तो वो जनता का वोट नहीं है, वो EVM का वोट है...'

इंतजार करें: सोनिया गांधी

वहीं, दिग्विजय से पहले कांग्रेस की चेयर पर्सन सोनिया गांधी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप बस इंतजार करें और देखें. सोनिया गांधी और राहुल गांधी तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं थीं, जहां उनसे एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आप सब इंतजार करें और देखें.

Advertisement

एग्जिट पोल में NDA को बहुमत

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एक बार फिर NDA की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में INDIA ब्लॉक को 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, सीट की बात करें तो प्रदेश की 29 सीटों में से NDA को 28-29 सीट मिलने का संभावनाएं हैं, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement