Advertisement

पति BSP कैंडिडेट, पत्नी कांग्रेस विधायक, अब नेताजी ने वाइफ से कहा- चुनाव तक घर से दूर रहो!

मध्य प्रदेश के बालाघाट में मुंजारे परिवार के सामने धर्म संकट की स्थिति पैदा हो गई है. पत्नी कांग्रेस की विधायक हैं और पति बसपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी 'अलग विचारधारा वाली' विधायक पत्नी से चुनाव तक दूर रहने को कहा है. संबंधित सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होने हैं.

कंकर मुंजारे, अनुभा मुंजारे कंकर मुंजारे, अनुभा मुंजारे
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

मध्य प्रदेश के बालाघाट में लोकसभा की लड़ाई मानो मुंजारे परिवार पर हावी हो गई है. यहां बसपा उम्मीदवार पति ने अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी से 19 अप्रैल तक दूर रहने को कहा है. बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने बताया कि उनके पति कंकर मुंजारे ने विचारधारा अलग होने की वजह से चुनाव तक अलग रहने का फैसला किया है.

कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे तो लोग मानेंगे कि कुछ "मैच फिक्सिंग" शामिल है. अनुभा मुंजारे ने कहा, "हम पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान एक साथ रहे थे, जब मैं बालाघाट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी और वह जिले के परसवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्यों चाहते हैं कि हम अब अलग रहें."

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: कमलनाथ के करीबी महापौर ने छोड़ी कांग्रेस, छिंदवाड़ा में BJP की फिर बड़ी सेंधमारी

'अलग विचारधारा के लोग भी एक साथ रहते हैं'

2023 के एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन को हराने वाली अनुभा मुंजारे ने कहा, "हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं और हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं. ऐसे परिवार हैं जो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं का हिस्सा होने के बावजूद एक साथ रहते हैं. ग्वालियर के सिंधियाओं को देखें."

'प्रचार में पति के बारे में बुरा नहीं बोलूंगी'

कांग्रेस ने बालाघाट से सम्राट सारस्वत को उम्मीदवार बनाया है. अनुभा मुंजारे ने कहा कि वह उन्हें भरपूर समर्थन देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि बालाघाट से बीजेपी नहीं जीतनी चाहिए. अनुभा मुंजारे ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सारस्वत के लिए प्रचार तो करेंगी लेकिन अपने पति के बारे में कुछ बुरा नहीं बोलेंगी. उन्होंने कहा कि बालाघाट में भाजपा को हर हाल में हराना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कमलनाथ को झटके पर झटका, अब छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस MLA कमलेश शाह नेे थामा BJP का दामन

कंकर मुंजारे क्या बोले?

कंकर मुंजारे ने भी इस बारे में मीडिया से बात की और कहा, "मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा. अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक ही घर में नहीं रह सकते. अगर हम ऐसा करेंगे तो लोग सोचेंगे कि किसी तरह का पोल मैच फिक्सिंग हो रहा है." बसपा उम्मीदवार ने दावा किया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने एक सभा को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा था कि उन्हें हराया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement