Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को एक और झटका, CPI आठ सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से अलग होने को लेकर जानकारी दी. CPI ने ऐलान करते हुए कहा कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीट में से आठ सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रांची,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से अलग होने को लेकर जानकारी दी. CPI ने ऐलान करते हुए कहा कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीट में से आठ सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: रायपुर लोकसभा सीट पर क्या हैं सियासी समीकरण, कौन मारेगा मैदान? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

एजेंसी के मुताबिक, लोकसभा में भाकपा का झारखंड से कोई सांसद नहीं है. भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया, 'हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ ने अभी तक सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं की है. इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा कि यह निर्णय यहां पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया. भाकपा रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी.

पाठक ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 16 मार्च के बाद की जाएगी. राज्य की 14 लोकसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 11, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पास एक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पास एक और कांग्रेस के पास एक सीट है. कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा हाल ही में भाजपा में शामिल हो गईं.

Advertisement

गौरतलब है कि गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें 39 नामों का ऐलान किया गया. पहली लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दरअसल, अगले सात दिनों के अंदर 2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है. लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. बीजेपी 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement