Advertisement

Delhi Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: दिल्ली में 7 सीटों पर 54.48 फीसदी वोटिंग, इन उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 मई 2024, 8:14 PM IST

Delhi Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting Updates: दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए आज वोट डाले गए. दिल्ली में रात 07:45 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक 54.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ रही हैं, जिसमें 4 सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.

Delhi Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के महासमर में आज छठे चरण के तहत 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें दिल्ली की सात सीटें भी शामिल हैं. दिल्ली में रात 07:45 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक 54.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.

8:14 PM (9 महीने पहले)

दिल्ली की सात सीटों पर 54.48 फीसदी मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

दिल्ली में रात 07:45 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक 54.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ रही हैं, जिसमें 4 सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.

5:39 PM (9 महीने पहले)

दिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.73 फीसदी मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

राजधानी दिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.73% मतदान हो चुका है. यहां की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.

3:51 PM (9 महीने पहले)

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 45.07 फीसदी मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 45.07% मतदान हो चुका है. यहां की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है. दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.

2:21 PM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Update: राघव चड्ढा ने की लोगों से वोट देने की अपील

Posted by :- Kishor

आम आदमी पार्टी के सांसद  राघव चड्ढा ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा, "आज दिल्ली में मतदान हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने मतदान किया होगा या मतदान करने जा रहे होंगे. मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि आप मतदान केंद्रों पर जाएं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में मतदान करें. शिक्षा, अस्पताल, बेहतर परिवर्तन और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करें.' 

Advertisement
2:00 PM (9 महीने पहले)

इंडिया ब्लॉक को निश्चित रूप से 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं- येचुरी

Posted by :- Kishor

सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने दिल्ली में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इंडिया ही भारत है जो जीतेगा...इंडिया गठबंधन को निश्चित रूप से 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं.'

1:43 PM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Percentage: एक बजे 34.37 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Kishor

दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 34.37 फीसदी मतदान हुआ है. सातों सीटों पर अभी वोटिंग जारी है और कई मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.

1:33 PM (9 महीने पहले)

अरविंदर सिंह लवली ने डाला वोट

Posted by :- Kishor

दिल्ली: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान किया.

12:12 PM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Update: सिब्बल बोले- वोटिंग कोलेकर लोगों में उत्साह की कमी

Posted by :- Kishor

वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने वोट देने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें...लोगों में उत्साह और रुचि की कमी है.. 2019, यह अलग था और 2024 में, यह अलग है..."

12:07 PM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Update: डॉ. हर्षवर्धन बोले- यह मतदान देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण

Posted by :- Kishor

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित रतन देवी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में मतदान किया. उन्होंने कहा, '2024 का मतदान देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और यह देश के हित में है. जिस तरह से कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने देश में कभी स्थिर सरकार नहीं बनने दी, इसलिए जरूरी है कि स्थिर सरकार बने. एक तरफ विकास है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और अपवित्र गठबंधन है.'

Advertisement
12:05 PM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Update: सीडीएस चौहान ने दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- Kishor

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीडीएस चौहान ने कहा कि हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया और हम चाहते हैं कि सभी नागरिक भी ऐसा ही करें.
 

12:02 PM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Update: सीडीएस चौहान ने दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- Kishor

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, उनकी पत्नी अनुपमा चौहान ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीडीएस चौहान ने कहा कि हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया और हम चाहते हैं कि सभी नागरिक भी ऐसा ही करें.
 

11:57 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Update: केजरीवाल बोले- मैंने तानाशाही और महंगाई के खिलाफ डाला वोट

Posted by :- Kishor

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे पिताजी मेरी पत्नी और मेरे दोनों बच्चों ने वोट किया. मेरी मम्मी आज नहीं आ पाई उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. मैं सभी वोटरों से अपील करना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है फिर भी घर पर ना बैठे और वोट जरूर डालें.लोग तानाशाही के खिलाफ वोट डालें.लोग बड़ी संख्या में तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.लोग बहुत त्रस्त हैं.'

11:37 AM (9 महीने पहले)

दिल्ली में 11 बजे तक  21.69% वोटिंग, केजरीवाल ने परिवार संग किया मतदान

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ दिल्ली के सिविल लाइंस बूथ पर मतदान किया. वोटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा कि मैंने तानाशाही के खिलाफ वोट डाला है. बता दें कि दिल्ली में 11 बजे तक 21.69 फीसदी वोटिंग हुई. 

11 बजे तक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?

चांदनी चौक- 18.55%
ईस्ट दिल्ली-22.41%
न्यू दिल्ली-19.18%
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली-24.49%
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली-22.67%
साउथ दिल्ली-21%
वेस्ट दिल्ली-21.56%

 

11:24 AM (9 महीने पहले)

'महिलाओं के मुद्दे पर वोट करें', मतदान के बाद बोलीं स्वाति मालीवाल

Posted by :- Hemant Pathak

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दे पर वोट करें.

 

Advertisement
11:10 AM (9 महीने पहले)

सिविल लाइंस बूथ पर वोट डालने पहुंचे सीएम केजरीवाल, पत्नी और पिता भी दिखे साथ

Posted by :- Hemant Pathak

सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सिविल लाइंस बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और बच्चे भी थे. उन्होंने लाइन में लगकर वोट डाला.

 


 

10:55 AM (9 महीने पहले)

निर्वाचन आयुक्तों ने परिवार संग डाला वोट

Posted by :- Kishor

चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

10:39 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : अमिताभ कांत ने कहा मैं केवल वोट डालने के लिए कश्मीर से यहां आया हूं

Posted by :- Kishor

दिल्ली में वोट डालने के बादनीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, 'यह हमारा मौलिक कर्तव्य है. मैं कुछ आधिकारिक काम से कश्मीर में था लेकिन अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए वापस आ गया. सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को वोट देना भी मेरा कर्तव्य है. मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करूंगा कि वे आएं बाहर निकलें और वोट करें.'

10:34 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : रॉबर्ट वाड्रा बोले- राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव के सपने को पूरा करेंगे

Posted by :- Kishor

वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '...हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया ब्लॉक को एक मौका देना चाहिए...' जब उनसे इंडिया ब्लॉक के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गठबंधन इसे चुनेगा. मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव के सपने को पूरा करेंगे.'

10:23 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मतदान

Posted by :- Kishor

दिल्ली में सुबह 9 बजे तक कुल 8.94 फीसदी वोटिंग हुई है जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक 10.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. सातों सीटों का वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है-

  1. चांदनी चौक- 7.83
  2. उत्तर पूर्वी दिल्ली- 10.15
  3. पूर्वी दिल्ली- 8.82
  4. नई दिल्ली- 7.04
  5. उत्तर पश्चिम दिल्ली - 8.99
  6. पश्चिमी दिल्ली- 9.72
  7. दक्षिण दिल्ली- 8.88
Advertisement
10:11 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- Kishor

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना है इसलिए हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.

9:51 AM (9 महीने पहले)

वोट डालने के बाद राहुल ने मां के साथ ली सेल्फी

Posted by :- Kishor

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय राहुल गांधी मां के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.

 

9:37 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting Percentage: दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.94 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Kishor

दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक दिल्ली में 8.94 फीसदी वोटिंग हुई है.

9:26 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : स्वाति मालीवाल ने वोट डाला

Posted by :- Kishor

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा,  'सबसे अपील करती हूं कि वो बाहर आकर वोट डालें. महिलाएं आगे आएं और वोट डाले क्योंकि लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है.'

9:23 AM (9 महीने पहले)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग डाला वोट

Posted by :- Kishor

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कतार में खड़े होकर वोट डाला. प्रभावी लोकतंत्र है और दुनिया के लिए एक मिशाल है इसलिए सबको वोट डालना चाहिए.

 

Advertisement
9:03 AM (9 महीने पहले)

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने डाला वोट

Posted by :- Kishor

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा वोट डालने के लिए दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आर्दश स्कूल पहुंचे. मिराया पहली बार की वोटर हैं.

8:58 AM (9 महीने पहले)

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कालका जी में किया मतदान

Posted by :- Kishor

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कालका जी में मतदान किया. आतिशी कालकाजी विधानसभा से ही विधायक हैं.

 

8:43 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : जेपी अग्रवाल बोले- बीजेपी 100 से भी कम सीटें जीतेगी

Posted by :- Kishor

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद, चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, "पूरा चुनाव केवल मुद्दों पर लड़ा गया है. एक तरफ वर्तमान सरकार है और उसकी विफलता है चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो या अंतर-राज्यीय हो संबंध...कोई भी मुद्दा ऐसा नहीं है जिसमें यह सरकार सफल रही हो. दूसरी तरफ, यह हमारा घोषणापत्र और वादा है. इंडिया ब्लॉक दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतेगा. बीजेपी की संख्या 100 से भी कम रहेगी.' बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है.

8:40 AM (9 महीने पहले)

मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर फिर से साधा निशाना

Posted by :- Kishor

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार, मनोज तिवारी का ने कहा, "कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है. मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उसे वोट नहीं देंगे. वे वोट देने से इनकार कर देंगे. वोट करें लेकिन उनके पक्ष में वोट नहीं देना है, हमें देश के विकास के लिए और पीएम मोदी के लिए वोट देना है..."

8:37 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने सिविल लाइन्स में किया मतदान

Posted by :- Kishor

 हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा चाँदनी चौक लोकसभा के सिविल लाइन्स में वोट डालने पहुंचे. अपने अंदाज़ में की दिल्ली वालों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि जिसे ज्यादा वोट मिलेगा वो जीतेगा. देश मांगता है एक ही दान, तुम केवल कर दो मतदान...वोट नहीं देना एक क्रिमिनल अपराध होना चाहिए.'

Advertisement
8:26 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : पुलिस कमिश्नर बोले- स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारे लिए बहुत गर्व की बात

Posted by :- Kishor

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा, "स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो गई थी. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे कर्मचारियों और मतदाताओं के बीच बहुत उत्साह है. हम आशा करते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होगा..मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं."

 

8:24 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : आतिशी ने एक बार फिर लगाए एलजी पर आरोप

Posted by :- Kishor

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा 'हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम एलजी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो भी इलाके इंडिया ब्लॉक का गढ़ हैं, वहां वोटिंग धीमी की जाए. अगर ऐसा होता है तो यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा. इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा.'

8:17 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : उदित राज बोले- इस बार मेरी कम के कम 5 लाख वोटों से जीत होने जा रही है

Posted by :- Kishor

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने कहा, "हर कोई जानता है कि आप-कांग्रेस गठबंधन में हैं। मैं 1.5 महीने से प्रचार कर रहा हूं.मैं आपको बता सकता हूं कि मैं 5 लाख से अधिक वोटों से मेरी जीत होने जा रही है. इस बार दिल्ली फिर से रिवर्स करेगी. 2014 और 2019 जैसा नहीं होगा. सातों सीटें इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है.

8:11 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting : दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने की लोगों से वोट डालने की अपील

Posted by :- Kishor

अपना वोट डालने के बाद दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, "मैंने अपने देश की विकास यात्रा में भाग लेने और एक विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना वोट डाला है. यह मेरी सभी लोगों से अनुरोध और अपील है किकृपया अपने घरों से निकलें और अपना वोट डालें. आपका वोट देश की विकास यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.'

8:01 AM (9 महीने पहले)

Delhi Voting: भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में किया मतदान

Posted by :- Kishor

बीजेपी पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि सभी को बाहर आना चाहिए और बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए. यह हमारी शक्ति है, यह हमारा लोकतंत्र है. सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकास के लिए काम किया है." 

 

Advertisement
7:54 AM (9 महीने पहले)

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार में डाला वोट

Posted by :- Kishor

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मयूर विहार चरण 1 में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. वहीं आप ने कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा है. 

 

7:46 AM (9 महीने पहले)

Delhi Lok Sabha Election Live: बांसुरी स्वराज ने पिता के साथ जाकर डाला वोट

Posted by :- Kishor

नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपने पिता स्वराज कौशल के साथ जाकर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.

7:37 AM (9 महीने पहले)

Delhi Lok Sabha Election:विदेश मंत्री ने वोट डालने के बाद की लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील

Posted by :- Kishor

दिल्ली के एक बूथ पर वोट डालने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हम लोग अभी वोट किए हैं. मैं इस बूथ में पहले मेल वोटर हूं. हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज वोट पड़े. क्योंकि ये देश के लिए बहुत बड़े निर्णय का समय है. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के वोटर भी विकसित भारत बनाने और मोदी सरकार बनाने के लिए वोट देंगे. एक बार फिर से मोदी सरकार वापस आएगी.'

7:32 AM (9 महीने पहले)

पुरी बोले- हम हैट्रिक बनाएंगे

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा, "बड़ी संख्या में आएं और वोट करें. भारत में राजनीतिक चेतना बहुत अधिक है. मुद्दे बहुत स्पष्ट हैं, मुद्दे विकास के हैं.  लेकिन विपक्ष जो मुद्दे बना रहा है , वे सेल्फ-गोल करने की प्रक्रिया में एक झूठी कहानी बनाने की कोशिश करते हैं...वे इसे खो चुके हैं...हम दिल्ली में हैट्रिक बनाएंगे...''

7:26 AM (9 महीने पहले)

बांसुरी स्वराज ने लोगों से की वोट डालने की अपील

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी. 

Advertisement
7:25 AM (9 महीने पहले)

बांसुरी स्वराज ने वोटिंग से पहले झंडेवालान मंदिर में की पूजा

Posted by :- deepak mishra

नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वोटिंग करने से पहले झंडेवालान मंदिर में पूजा की. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और AAP गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. AAP ने दिल्ली की 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

7:21 AM (9 महीने पहले)

Delhi Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया मतदान

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी दिल्ली के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह मतदान किया.  

7:15 AM (9 महीने पहले)

Delhi Lok Sabha Election: विदेश मंत्री पहुंचे मतदान करने

Posted by :- Kishor

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. जिस सीट पर विदेश मंत्री वोट डालने पहुंचे हैं, वहां बीजेपी की बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच मुकाबला है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.