Advertisement

MOTN: इंडिया ब्लॉक का फायदा झारखंड में नहीं, JMM को 2, कांग्रेस को जीरो सीट, BJP+12 पर आगे

Mood Of The Nation Survey Delhi: इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, झारखंड में एनडीए गठबंधन को 14 लोकसभा सीटों में से 12 मिलने का अनुमान है. अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को 55.7 फीसदी का वोट शेयर, कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को 29.9 फीसदी और अन्य को 14.4 फीसदी का वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.

मूड ऑफ द नेशन मूड ऑफ द नेशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

Mood of The Nation Survey Delhi: मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में झारखंड के आंकड़े सामने आ गए हैं. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) दो सीटों जबकि अन्य को एक सीट मिलती नजर आ रही है. 

Advertisement

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, झारखंड में एनडीए गठबंधन को 14 लोकसभा सीटों में से 12 मिलने का अनुमान है. अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को 55.7 फीसदी का वोट शेयर, कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को 29.9 फीसदी और अन्य को 14.4 फीसदी का वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.

झारखंड में एनडीए का 55.7% वोट शेयर

राज्य में कुल 14 सीटें हैं. झारखंड में एनडीए अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराते दिख रहा है. सर्वे के नतीजों के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 55.7% वोट मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक को 29.9% वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 14.4% वोट मिलने की संभावना है. यहां कुछ महीने के बाद विधानसभा चुनाव हैं.

सीटों की बात करें तो इस बार बीजेपी को 11 सीट, कांग्रेस को जीरो, जेएमएम को दो, AJSU को एक सीट मिल सकती है.

Advertisement

'झारखंड में 2019 में यह नतीजा रहा था'

2019 में एनडीए ने 12 सीटें जीती थीं और 56 फीसदी वोट मिले थे. यूपीए ने 2 सीटें जीती थीं और 31.6 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. बीजेपी ने 11, AJSU ने एक, कांग्रेस और JMM ने भी एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement