Advertisement

AAP प्रत्याशी के करीबी अंशुल पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, पोलिंग बूथ के अंदर बनाया था सोमनाथ भारती का वीडियो

दिल्ली पुलिस ने पोलिंग बूथ के अंदर आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती का वीडियो बनाने वाले उनके करीबी अंशुल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका मोबाइल सीज कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रीसाइडिंग ऑफिसर की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. 

पोलिंग बूथ पर अधिकारी से सवाल-जवाब करते सोमनाथ भारती. पोलिंग बूथ पर अधिकारी से सवाल-जवाब करते सोमनाथ भारती.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी  पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के करीबी पर बड़ी एक्शन लिया है. पुलिस ने आप प्रत्याशी के करीबी अंशुल का मोबाइल फोन सीज कर लिया है. 

दरअसल, छठे चरण में नई दिल्ली लोकसभा सीटों पर मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पोलिंग एजेंट अपने उम्मीदवारों से जुड़े पेम्पलेट पोलिंग बूथ के अंदर ले जा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के चुनाव प्रचार की सामग्री मिलने पर पोलिंग अधिकारियों पर सवाल उठाया और ऐतराज जताया. इसी दौरान उनके करीबी अंशुल ने पोलिंग बूथ में वीडियो बनाया था. इसी वीडियो को सोमनाथ भारती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा  किया था.

वहीं, सोमनाथ भारती के एक वीडियो को उनकी पार्टी AAP ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. जिसमें सोमनाथ भारती पोलिंग बूथ पर अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं.

'प्रीसाइडिंग ऑफिसर की शिकायत पर FIR दर्ज'

पुलिस के मुताबिक, 3 मोबाइल फोन सीज किए गए हैं. प्रीसाइडिंग ऑफिसर की ओर से इस मामले में शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर आरपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ है. दिल्ली की सभी सीटों पर 58.70% मतदान हुआ है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया कि भीषण गर्मी से निपटने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर उचित छाया की व्यवस्था की गई थी, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में राहत मिली. सुव्यवस्थित पिंक बूथ, पीडब्ल्यूडी बूथ और मॉडल बूथ विशेष रूप से उल्लेखनीय थे, जिन्होंने मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया और मतदान में योगदान दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement