Advertisement

क्या नवीन पटनायक की सत्ता हथियाना चाहते हैं पांडियन? वायरल वीडियो पर BJP ने साधा निशाना तो ओडिशा CM ने दिया जवाब

ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवीन पटनायक को एक मंच पर भाषण देते देखा जा सकता है.

BJD नेता वीके पांडियन ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का कांपता हुआ हाथ छिपाते दिखे. BJD नेता वीके पांडियन ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का कांपता हुआ हाथ छिपाते दिखे.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव होना बाकी है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल हर संभव रैलियों और रोडशो करने में जुटे हैं. ऐसे में ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवीन पटनायक को एक मंच पर भाषण देते देखा जा सकता है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजद नेता वीके पांडियन नवीन पटनायक के कांपते हाथ को पकड़ते हैं और इसे जनता की नजरों से छिपाने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

राज्य में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी के मुखिया का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का केंद्र है. बता दें कि नवीन पटनायक की उम्र 77 वर्ष है और बीते पांच वर्षों से उनके हाथ कांपते हुए देखे जा सकते हैं. लेकिन जिस चीज ने आज जनता का ध्यान खींचा है और भाजपा के तीखे हमलों को आकर्षित किया है वह वह तरीका है जिस तरह पांडियन ने पटनायक का कांपता हुआ हाथ पकड़ लिया और उसे छिपाने की कोशिश की.

असम सीएम ने साधा निशाना

भाजपा पांडियन को घेर रही है और कह रही है कि वीके पांडियन नवीन पटनायक की सत्ता हथियाने की कोशिश में हैं. 

भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर क्लिप साझा करते हुए कहा, 'यह बेहद व्यथित करने वाला वीडियो है. वीके पांडियन ने नवीन बाबू के हाथों की गतिविधियों को भी नियंत्रित किया. मैं यह कल्पना करके कांप उठता हूं कि तमिलनाडु का एक सेवानिवृत्त पूर्व नौकरशाह वर्तमान में ओडिशा के भविष्य पर किस स्तर का नियंत्रण कर रहा है.'

Advertisement

हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि वीके पांडियन नवीन पटनायक को भ्रमित करते हैं. इसके अलावा भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सुझाव दिया कि पटनायक का कार्यकाल उनकी 'मौजूदा अस्वस्थता' के कारण सम्मानजनक तरीके से समाप्त होना चाहिए.

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'नवीन पटनायक जी का मुख्यमंत्री के रूप में एक यादगार कार्यकाल था. लेकिन अब वह अस्वस्थ हैं. हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें दिखावा बनाए रखने के लिए कैसे प्रेरित किया जा रहा है. ओडिशा को इसका एहसास है. अनुभवी राजनेता और बीजद को एक सम्मानजनक विदाई, ये चुनाव एक उचित श्रद्धांजलि होगी.'

पांडियन पर लगाया नवीन पटनायक की सत्ता हथियाने का आरोप

ध्यान देने वाली दिलचस्प बात यह है कि हमला नवीन पटनायक पर नहीं, बल्कि वीके पांडियन पर किया गया है, जिन्हें बीजेडी सुप्रीमो का उत्तराधिकारी माना जाता है. भाजपा ने नवीन पटनायक को प्रभावित करने के लिए तमिल में जन्मे पांडियन पर बार-बार हमला किया है और उन पर ओडिशा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता हथियाने और शासन करने का आरोप लगाया है.

नवीन पटनायक ने किया पलटवार

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी. वीके पांडियन की बीजेपी की आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसे महज ध्यान भटकाने वाला कदम बताया. 13 सेकंड के प्रतिक्रिया वीडियो की शुरुआत में, बीजद सुप्रीमो ने अपना बयान देने से पहले मंच पर अपना बायां हाथ विशिष्ट रूप से रखा. 

Advertisement

ध्यान भटकाने की कोशिश- CM नवीन

नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा, 'मेरा मानना ​​है कि बीजेपी, जो गैर मुद्दों को मुद्दा बनाने के लिए जानी जाती है, मेरे हाथों पर चर्चा कर रही है.' ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा, यह काम नहीं करेगा.

उल्लेखनीय है कि ओडिशा में दोहरी लड़ाई देखने को मिल रही है. जहां एक ओर राज्य की जनता 147 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान कर रही है तो राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर भी मतदान एक साथ हो रहा है.  
 
हालांकि, बीजू जनता दल पांडियन के ओडिशा के सीएम को 'नियंत्रित' करने के दावों का खंडन करता रहा है.

बीजेडी नेता वीके पांडियन ने IndiaToday को बताया, 'इस बार, बीजेपी बहुत नीचे गिर गई है, लेकिन ओडिशा के लोग इतने लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले की सराहना नहीं करते हैं.' पिछले हफ्ते, ओडिशा के सीएम ने भी अपने कथित खराब स्वास्थ्य के दावों को खारिज करने की कोशिश करते हुए कहा था, 'भाजपा लोगों से कितना झूठ बोल सकती है, इसकी एक सीमा है. जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं बहुत अच्छे स्वास्थ्य में हूं और महीनों से पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement