Advertisement

पूर्वी दिल्ली में बीजेपी और AAP के बीच होगा मुकाबला, उत्तराखंड के CM धामी ने किया प्रचार

पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा का यह पहला राष्ट्रीय चुनाव है. हालांकि वह वर्तमान में प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्यरत हैं. साल 2024 के चुनाव में बीजेपी ने गौतम गंभीर को टिकट न देकर हर्ष को दिया जिनकी आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार से चुनावी टक्कर होगी.

पूर्वी दिल्ली में बीजेपी और AAP में होगी कड़ी टक्कर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी और AAP में होगी कड़ी टक्कर
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:51 AM IST

ईस्ट दिल्ली का इलाका बहुत ही घना बसा हुआ है. साल 1966 में अस्तित्व में आई इस लोकसभा में करीब 40 म्युनिसिपल वार्ड आते हैं और जनसंख्या करीब 25 लाख के करीब है. छठे चरण में 25 मई को इस लोकसभा सीट पर वोट डाला जाएगा.

ईस्ट दिल्ली में हर बार बीजेपी ने बदले प्रत्याशी

यमुना पार के नाम से मशहूर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर 2014 में उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी ने महेश गिरी को मैदान में उतारा था. वहीं 2019 में क्रिकेटर और सेलिब्रिटी गौतम गंभीर यहां से सांसद चुने गए थे. साल 2019 लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी से आतिशी ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

कौन हैं हर्ष मल्होत्रा?

पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा का यह पहला राष्ट्रीय चुनाव है. हालांकि वह वर्तमान में प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्यरत हैं. साल 2024 के चुनाव में बीजेपी ने गौतम गंभीर को टिकट न देकर हर्ष को दिया जिनकी आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार से चुनावी टक्कर होगी.

दशकों से मल्होत्रा सांगठनिक तौर पर पार्टी को और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. मल्होत्रा के चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं में संदेश गया है कि मेहनतकश कार्यकर्ताओं के लिए भी राष्ट्रीय राजनीति में जगह है. चुनाव में सर्वे हो या फिर बूथ लेवल का मैनेजमेंट हर्ष मल्होत्रा इसमें माहिर माने जाते हैं.

दिल्ली में कोई चुनौती नहीं है: धामी

उत्तराखंड के CM धामी ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है जो कहते हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े होंगे. यह इनकी सोच है. दिल्ली की जनता कभी ऐसे लोगों को स्वीकार करने वाली नहीं है. सच यह है कि इसलिए दिल्ली की जनता कभी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगी. सातों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. कांग्रेस ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लागू करने की बात कही है. अब देश समान नागरिक संहिता से UCC की तरफ आगे बढ़ गया है. 

Advertisement

धामी ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में उठकर आए हुए हर्ष मल्होत्रा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. दिल्ली की सातों सीटों से ज्यादा ऐतिहासिक जीत पूर्वी दिल्ली सीट पर और हर्ष मल्होत्रा की होगी. उन्होंने कहा कि केदार बद्री विशाल और यमुना गंगा की उद्गम स्थली से आपका समर्थन मांगने आया हूं. 

कौन हैं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार?

दलित नेता कुलदीप कुमार पार्टी की स्थापना के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं जो मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कुलदीप कोंडली विधानसभा से एमएलए हैं जो कल्याणपुरी वार्ड से पार्षद भी रह चुके हैं. ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में जब बीजेपी सत्ता में थी तब वह लीडर ऑफ अपोजिशन भी रहे थे. पिछले साल जब सिसोदिया को फरवरी के महीने में गिरफ्तार किया गया था तब बाकी नेताओं के साथ कुलदीप कुमार ने भी एजेंसी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement