Advertisement

वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग की ओडिशा में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही पर दो अधिकारी सस्पेंड

ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. चिकिटी इलाके में झड़प के बाद आयोग ने ये कार्रवाई की है.

aajtak.in
  • गंजम,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

ओडिशा में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) ने ओडिशा में दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

उन्होंने कहा कि कालाहांडी जिले के नारला विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान अधिकारी और गंजम जिले के एक अन्य अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम अपने वेबकास्टिंग रूम में मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. गंजम जिले के चिकिटी इलाके में झड़प जैसी घटना की सूचना मिली थी. मैंने व्यक्तिगत रूप से एसपी बेरहामपुर और गंजम कलेक्टर से बात की है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मतदान सुचारू रूप से चले. 

चूंकि बरहामपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम था, सीईओ ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. शुरुआती घंटों में कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आईं थी जिसके बाद स्थिति ठीक हो गई है.

इन लोकसभा सीटों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ बरहामपुर, कोरापुट, नबरंगपुर और कालाहांडी संसदीय क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि सुबह 11 बजे तक 62.87 लाख मतदाताओं में से लगभग 23.28 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, सबसे अधिक मतदान आदिवासी बहुल कालाहांडी लोकसभा सीट पर 25.38 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद कोरापुट (24.43 प्रतिशत), नबरंगपुर में  (24.3 प्रतिशत) और बेरहामपुर (18.99 प्रतिशत) वोटिंग हुई है. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement