Advertisement

'प्रभावित हो सकती है चुनावी प्रक्रिया...', बंगाल गवर्नर सीवी आनंद बोस के कूच बिहार जाने पर ECI ने लगाई रोक

चुनाव आयोग ने कहा कि 18 और 19 अप्रैल के दिन पूरा जिला प्रशासन और पुलिस बल चुनाव प्रबंधन में व्यस्त रहेगा. राज्यपाल की यात्रा उनके लिए (पुलिस और प्रशासन) समयबद्ध चुनाव-संबंधी कार्यों से ध्यान भटकाने वाली होगी. क्योंकि उन्हें गवर्नर की प्रस्तावित यात्रा के लिए प्रोटोकॉल और स्थानीय सुरक्षा कवर प्रदान करना होगा.

 पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस. (ANI Photo) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस. (ANI Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले चरण के मतदान के दिन कूच बिहार की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द करने की सलाह दी है. आयोग ने कहा कि मतदान वाले दिन गवर्नर का कूच बिहार जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस 18-19 अप्रैल को कूच बिहार जाने वाले थे, जिस पर रोक लगाते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि कैम्पेन बंद होने के बाद भी राज्यपाल का दौरा चुनावी प्रक्रिया पर असर डाल सकता है. बता दें कि 19 अप्रैल को कूच बिहार में मतदान होना है. 

Advertisement

राजभवन के सूत्रों के मुताबिक गवर्नर सीवी आनंद बोस ने पिछले चुनावों में हुई हिंसा के रिकॉर्ड पर विचार करने के बाद कूच बिहार का दौरा करने का फैसला किया था. तय कार्यक्रम के मुताबिक, उनको गुरुवार सुबह कोलकाता से कूच बिहार के लिए रवाना होना था और मतदान खत्म होने के बाद शाम को वापस लौटना था. चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता (MCC) के तहत, मतदान वाले दिन राज्यपाल के लिए कोई भी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: CAA कानून को रद्द करने की बात, UCC को लागू नहीं करने का वादा... ममता बनर्जी की पार्टी का घोषणा पत्र जारी

आयोग ने यह भी कहा, '18 और 19 अप्रैल के दिन पूरा जिला प्रशासन और पुलिस बल चुनाव प्रबंधन में व्यस्त रहेगा. राज्यपाल की यात्रा उनके लिए (पुलिस और प्रशासन) समयबद्ध चुनाव-संबंधी कार्यों से ध्यान भटकाने वाली होगी. क्योंकि उन्हें गवर्नर की प्रस्तावित यात्रा के लिए प्रोटोकॉल और स्थानीय सुरक्षा कवर प्रदान करना होगा.' जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के अनुसार, किसी भी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जहां 19 अप्रैल को मतदान होना है, 17 अप्रैल शाम 6 बजे से शुरू होकर मतदान वाले दिन शाम 7 बजे तक 'साइलेंस पीरियड' होगा. इस दौरान कई तरह के प्रतिबंध और उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहती है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की. बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उस दिन कहा था कि वह पहले दिन से ही मैदान में रहेंगे. उन्होंने कहा था, 'मैं सुबह 6 बजे सड़कों पर उतरूंगा और लोगों के लिए उपलब्ध रहूंगा. पिछले साल पंचायत चुनावों के दौरान राज्य में हुई मानव रक्त की राजनीतिक होली को अब अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.' पिछले महीने कोलकाता में गवर्नर हाउस में एक नया पोर्टल भी लॉन्च किया गया था जिसके माध्यम से राज्यपाल राज्य के आम मतदाताओं से सीधे जुड़ सकेंगे और चुनावों के बारे में उनकी शिकायतों का समाधान कर सकेंगे. पोर्टल में एक डेडिकेटेड ईमेल है, जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी मतदाता चुनावी संबंध अपनी शिकायत सीधे गवर्नर के पास दर्ज करा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement