Advertisement

अग्निवीर स्कीम बंद करने का वादा, MSP की गारंटी, रेलवे किराये में कटौती, 450 में सिलेंडर... ऐसा होगा कांग्रेस का घोषणापत्र!

कांग्रेस का घोषणापत्र युवा केंद्रित हो सकता है. इसमें बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम में अच्छा पैसा सीधे खाते में देने का वादा किया जा सकता है. कांग्रेस इसे गेम चेंजर की तरह लाने वाली है.

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
राहुल गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही तारीकों का ऐलान भी हो सकता है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी मैदान में कूद गई हैं. कैंडिडेट का नाम फाइनल करने के साथ ही रणनीति बनाने तक पर मंथन हो रहा है. सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए पार्टियों का फोकस वोटर्स का दिल जीतना है. ऐसे में सबसे अहम है घोषणापत्र. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो इस बार पार्टी के घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों, गरीबों पर फोकस होगा. साथ ही AI के ज़रिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई जा रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का घोषणापत्र युवा केंद्रित होगा. इसमें बेरोजगारी भत्ता जैसी स्कीम में अच्छा पैसा सीधे खाते में देने का वादा किया जा सकता है. कांग्रेस इसे गेम चेंजर की तरह लाने वाली है. घोषणापत्र में एजुकेशन लोन की ब्याज दर में छूट दी जा सकती है. साथ ही केंद्र के लाखों रिक्त पद भरने का वादा भी शामिल होगा.

जानकारी के मुताबिक घोषणापत्र में बड़ी संख्या में रोजगार देने का वादा पार्टी की ओर से किया जा सकता है. वहीं, अग्निवीर योजना को बंद करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने का वादा भी शामिल हो सकता है. कांग्रेस की ओर से पेपर लीक को रोकने के लिए कड़ी सजा और विश्व में सफल मानी गई तकनीक और रणनीति के इस्तेमाल करने की बात कही जा सकती है. 

महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए जाएंगे कदम

Advertisement

महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ सत्ता के मजबूतीकरण के लिए बड़ा वादा करने की तैयारी है, लिहाजा महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना से भी ज़्यादा पैसे सीधे खाते में डालने का वादा पार्टी कर सकती है. जैसे हिमाचल में महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने अपनी पांचवीं गारंटी की घोषणा कर दी है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. कांग्रेस इससे भी बड़ी घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें: 'देश लूट रहा मोदी का असली परिवार', राहुल गांधी ने कसा पीएम पर तंज

450 रुपये में सिलेंडर का वादा

गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने वादा करने के साथ ही बस सफर में छूट देने का ऐलान भी घोषणापत्र में हो सकता है. इसके साथ ही किसानों के लिए सीधे कर्ज माफी के बजाय एमएसपी की गारंटी देने का वादा, किसानों के उपकरणों से जीएसटी हटाने या कम करने का वादा हो सकता है. वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टी महंगाई से निजात के लिए उठाए जाने वाले कदम के तहत पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा कर सकती है. इसके साथ ही जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या, उस आधार पर आरक्षण का वादा भी चुनावी घोषणा पत्र में हो सकता है.

Advertisement

रेलवे के किराए में कटौती पर फोकस

मनरेगा को पर्याप्त बजट देकर सही तरीके से फिर से लागू करने के साथ ही  रेलवे के किराए में कटौती, बुजुर्गों को रियायत की वापसी, डायनमिक फेयर जैसी स्कीम को बंद करने का वादा, रेल का निजीकरण नहीं होने देने का वादा किया जा सकता है.

क्रॉनी कैपिटलिज़्म खत्म करने का वादा

एक या दो उद्योगपतियों की मदद के बजाय सभी को नियमों के तहत बराबरी का मौका यानी क्रॉनी कैपिटलिज़्म को खत्म करने का वादा कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कर सकती है. इसके अलावा लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए उनके एक हद तक कर्जे माफ करके सस्ती दरों पर कर्ज देने का वादा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: गरीब परिवार को हर महीने 5000 रुपये... आंध्र प्रदेश में बोले खड़गे- 'ये वादा नहीं, गारंटी है'

आज शाम बैठक में ड्राफ्ट को देंगे अंतिम रूप

सूत्रों के मुताबिक आज शाम साढ़े 4 बजे दोबारा सभी सदस्य बैठकर घोषणापत्र के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देंगे. उसके बाद इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ड्राफ्ट सौंपा जाएगा. कांग्रेस इस बार अपना घोषणापत्र जल्दी लाने का मन बना रही है.

राज्यों के मुद्दों को मिलेगी घोषणापत्र में जगह

इसके अलावा पार्टी राज्यों से जुड़े बड़े मुद्दों को भी अपने घोषणापत्र में जगह देगी. घोषणापत्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी होगा और डिजिटली उपलब्ध रहेगा. सबसे खास बात ये है कि घोषणापत्र और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पारंपरिक तरीकों के साथ सोशल मीडिया के अलावा AI तकनीक के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement