Advertisement

PM Modi Interview: 'इलेक्शन कमीशन अब स्वतंत्र हुआ है, पहले तो...', आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले PM मोदी

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने अब तक का सबसे सॉलिड इंटरव्यू लिया है. ये इंटरव्यू आजतक टीवी पर 7 बजे और हमारे अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे टीवी पर शाम 8 बजे प्रसारित हुआ. इंटरव्यू से जुड़ी हर खबर आपको Aajtak.in पर पढ़ सकते हैं.

PM मोदी ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. PM मोदी ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने सबसे सॉलिड इंटरव्यू लिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों से लेकर धर्म-आधारित आरक्षण तक और देश के तमाम सुलगते मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने पीएम मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की है.

Advertisement

इस दौरान आजतक ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि विपक्षी दल आपके ऊपर, सरकार पर एक बहुत संगीन आरोप लगाते हैं. वो आरोप यह है कि संस्थाओं को प्रभावित किया जाता है और उसमें इलेक्शन कमीशन (Election Commission) का नाम भी है. उस संस्था पर सबका, जनता का भरोसा है. विपक्षी दल कहते हैं कि पहले चरण का जब चुनाव हुआ, तो मतदान के आंकड़े आने में 11 दिन क्यों लग गए? क्यों उन आंकड़ों को छुपाया जा रहा है? इस आरोप पर क्या कहेंगे.

इस सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत अच्छा सवाल पूछा आपने. मैं आजतक से अपेक्षा करता हूं कि एलेक्शन कमीशन ने एक चिट्ठी लिखी है. उस चिट्ठी पर ही विद्वानों की डिबेट हो, नेताओं की नहीं. जो एक्सपर्ट हैं, जो इस विषय को जानते हैं, उनकी डिबेट हो. उन्होंने सही किया, गलत किया… इस पर डिबेट हो.

Advertisement

देखें पूरा इंटरव्यू

अब जाकर चुनाव आयोग सही मायने में हुआ है स्वतंत्र  

पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के लिए कोई कमेंट करूं, ये ठीक नहीं है. दूसरी बात, चुनाव आयुक्त करीब-करीब 50-60 साल तक सिंगल मेंबर रहते थे और मजा यह है कि एलेक्शन कमीशन से जो लोग निकले, वो कभी गवर्नर बने, कभी MP बने, कभी आडवाणी जी के सामने पार्लियामेंट का चुनाव लड़ने गए. मतलब उन्होंने कैसे लोगों को बिठाया था, यह इसका उदाहरण है. उस जमाने के जो इलेक्शन कमिश्नर हैं, वो रिटायर होकर आज भी उसी फिलोसाफी को प्रमोट करने वाले ट्वीट करते हैं, ओपिनियन अपने देते हैं, आर्टिकल लिखते हैं. इसका मतलब है कि अब जाकर इलेक्शन कमीशन पूर्ण रूप से स्वतंत्र बना है. और मैं आजतक से चाहूंगा और मुझे पक्का विश्वास है कि आप ऐसा करेंगे कि भारत की इलेक्शन कमीशन की जो यात्रा है, उस पर एनिलिसिस हो.

900 चैनलों की बात सुनकर चौंक जाते हैं दुनिया के लोग

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की ब्रांडिंग के लिए हमारे पास जो चीजे हैं, जैसे मैं जब दुनिया को कहता हूं कि हमारे यहां 900 टीवी चैनल हैं. वो टीवी चैनल मेरे साथ दिन-रात क्या करते हैं, ये मेरा मुद्दा नहीं है. मैं दुनिया को बताता हूं, ये मेरा देश है, 900 टीवी चैनल, तो सुन करके वो चौंक जाते हैं. 

Advertisement

भारत का इलेक्शन कमीशन, भारत की इलेक्शन प्रोसेस विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है. इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि हमारे देश की ब्रांडिंग करें. मैं तो चाहता हूं कि आप लोगों को विश्वभर से अलग-अलग मीडिया हाउसेस को यहां इनवाइट करना चाहिए. चुनाव में दो हेलीकॉप्टर उनके लिए ले लेते(पीएम मोदी यहां आजतक के विशेष चुनावी शो राजतिलक के हेलीकॉप्टर शॉट का जिक्र कर रहे थे), कुछ गलत नहीं है. इससे आपका भी एक ग्लोबल बनेगा. 

दुनिया की यूनिवर्सिटी की स्टडी के लिए महत्वपूर्ण विषय है यह 

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे इस बार हमारे यहां दुनिया भर से कई पॉलिटिकल पार्टी के लोग आए. कुछ ऑब्जर्वर के रूप में लोग आते हैं. देखने के लिए आते हैं. सच में भारत के लोकतंत्र का ये उत्सव और भारत के सामान्य मानविकी की लोकतंत्र को लेकर समझ और कितना बड़ा मैनेजमेंट है. लाखों लोग लगते हैं और समय सीमा होती है. यह अद्भुत काम है. दुनिया की यूनिवर्सिटी की स्टडी के लिए यह बहुत बड़ा महत्वपूर्ण विषय है. आपके अरुण पुरी जी पढ़ने के लिए गए. उनको कहिए कि भारत के इलेक्शन पर वहां की यूनिवर्सिटी की स्टडी करें. यह हिंदुस्तान का एक बहुत बड़ा एचीवमेंट है. हमें इस पर गर्व करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement