Advertisement

पश्चिम बंगाल: PM मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद चुनाव आयोग ने पुरुलिया SP को हटाया

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय को पद से हटा दिया. उन्हें चुनाव संबंधी सभी कामों से मुक्त कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने बंगाल में टीएमसी सरकार पर हमला बोला (फोटो- पीटीआई) पीएम मोदी ने बंगाल में टीएमसी सरकार पर हमला बोला (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय को पद से हटा दिया. उन्हें चुनाव संबंधी सभी कामों से मुक्त कर दिया गया है. इससे पहले दिन में मोदी ने पुरुलिया जिले के गेंगारा खेल के मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कोंताई के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) दिबाकर दास के साथ-साथ भारती नगर और पटाशपुर पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया.

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर परोक्ष रूप से हमला किया और कहा कि उन्हें अपने किसी भी भतीजे के लिए कुछ नहीं करना है. प्रधानमंत्री का इशारा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर था.

उन्होंने कहा, 'मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है. मुझे न तो अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है. मुझे बांकुरा के जंगलों में रहने वाले लोगों के लिए काम करना है. बिष्णुपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'गरीबों, दलितों और आदिवासियों के बच्चों के लिए एक विकसित भारत को विरासत के रूप में छोड़ना है, इसलिए मैं तीसरी बार आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.'

Advertisement

अपने भाषण में पीएम मोदी ने टीएमसी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी ने पैसों की भूख में राज्य के बच्चों को भी नहीं बख्शा. PM ने कहा, पैसे की भूख में टीएमसी ने आपके बच्चों को भी नहीं बख्शा. यहां 'शिक्षक भर्ती घोटाले' ने युवाओं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी दांव पर लगा दिया है. गरीब माता-पिता ने अपने घर और जमीनें बेच दीं, कर्ज लिया और रिश्वत दी. आज वे सभी युवा सड़कों पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement