Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर EC की पश्चिम बंगाल में सख्ती, तैनात की केंद्रीय बलों की 27 और कंपनियां

चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में होने वाली हिंसा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य में केंद्रीय बलों की 27 और कंपनियों की तैनाती कर दी है. ये कंपनियां एक अप्रैल को पश्चिम बंगाल पहुंचेगी. इससे पहले ईसी ने राज्य में 150 कंपनियां तैनात की थीं.

केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान. (फाइल फोटो) केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से निर्वाचन आयोग की पश्चिम बंगाल में होने वाले मतदान पर खास नजर है. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने चुनाव में होने वाली हिंसा को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में भारी केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. अब जानकारी आ रही है कि आयोग राज्य में केंद्रीय बलों की 27 और कंपनियां तैनात करेगा. ये 27 कंपनियां एक अप्रैल को पश्चिम बंगाल पहुंचेगी. 

Advertisement

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, बंगाल में चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 27 और कंपनियां तैनात की जाएगी. ये 27 कंपनियां एक अप्रैल को पश्चिम बंगाल पहुंच जाएगी. इससे पहले केंद्रीय बलों की 150 कंपनियों को पहले ही राज्य में तैनात किया जा चुका है. जो कई जिलों में रूटों पर मार्च शुरू कर दिया है.

'बंगाल में तैनात होंगी 920 कंपनियां'

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने एक अप्रैल तक पश्चिम बंगाल में कुल 177 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है. वहीं, आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान करते हुए साफ कर दिया था कि पश्चिम बंगाल शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए केंद्रीय बलों की अधिकतम 920 कंपनियां तैनात की जाएगी.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल-गुजरात सहित 5 राज्यों में कई अधिकारियों के तबादले के दिए आदेश

Advertisement

सात चरणों में होगा 42 सीटों पर चुनाव

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल को पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा. दूसरे चरण में दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट में वोटिंग होगी. तीसरे चरण में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद में मतदान होगा.

यह भी पढ़ें: कूचब‍िहार: केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक और पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा एक-दूसरे पर आक्रामक, समर्थकों में जमकर हुई ह‍िंसा, देखें

चौथे चरण में बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम में चुनाव होगा. पांचवे चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग में मतदान होगा.

छठे चरण में तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर में मतदान होगा. सातवें और अंतिम चरण में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर में मतदान होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement