Advertisement

चुनाव आयोग की टीम का J-K का दौरा, आम चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों से की चर्चा

लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर को दौरे पर पहुंच गई है. टीम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और अब शाम को आयोग जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पॉल और राज्य पुलिस का आला अधिकारियों और प्रशासन के नोडल अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे.

जम्मू-कश्मीर पहुंची इलेक्शन कमीशन की टीम. (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर पहुंची इलेक्शन कमीशन की टीम. (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • श्रीनगर,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम लगातार एक के बाद एक राज्य का दौरा कर रही है. अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंची हैं, जहां वो राजनीतिक दलों प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपनी टीम के साथ श्रीनगर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव करवाने की भी बात कही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव पर्यवेक्षकों को चुनावी प्रक्रिया में समान अवसर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सूत्रों के मुताबिक, राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद निर्वाचन आयोग, जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करेगा. आयोग की चर्चा राज्य में चुनाव की तैयारियों, कार्यक्रम, माहौल, मौसम, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर केंद्रित होगी.

Advertisement

बुधवार को दिल्ली रवाना होगी निर्वाचन आयोग की टीम


वहीं, मंगलवार शाम आयोग के अधिकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पॉल और राज्य पुलिस का आला अधिकारियों और प्रशासन के नोडल अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी बुधवार को जम्मू में इसी तरह की बातचीत करेंगे और आयोग अपने समीक्षा दौरे के निष्कर्ष मीडिया से साझा करेंगे, फिर चुनाव आयोग की पूरी टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी.

जम्मू-कश्मीर है टीम का अंतिम दौरा

बता दें कि आम चुनाव से पहले राज्यों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम फरवरी में अपने दौरे शुरू किए थे और जम्मू-कश्मीर आयोग की टीम का अंतिम दौरा. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ दिनों बाद निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता कर चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हालांकि, अभी इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement