Advertisement

Hot Seat: पीयूष गोयल और नितिन गडकरी की सीट पर क्या माहौल, जानें क्या कहता है Exit Poll

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन के महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने का अनुमान है. यहां मुंबई नॉर्थ और नागपुर हॉट सीट माना जा रहा है. मुंबई नॉर्थ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी मैदान में थे. आइए बताते हैं इन दो सीटों पर इस बार किसके पक्ष में माहौल है?

पीयूष गोयल बनाम भूषण पाटिल पीयूष गोयल बनाम भूषण पाटिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में बीजेपी '400 पार' पहुंचती नजर आ रही है. इसमें एक हॉट सीट मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में वह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. उनके सामने चुनाव लड़ रहे मुंबई कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष भूषण पाटिल को हार का सामना करना पड़ सकता है. वहीं एक अन्य हॉट सीट नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक मजबूत उम्मीदवार हैं.

Advertisement

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट पर लगभग 16 लाख मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट के तहत बोरीवली, दहिसर, मगथाने, कांदिवली पूर्व, चारकोप और मलाड पश्चिम जैसी विधानसभा सीटें आती हैं. पिछले 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक, मुंबई नॉर्थ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के पास 4 विधायक, कांग्रेस के पास एक और शिवसेना के पास एक विधायक है, जो शिंदे गुट के साथ हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Exit Poll Result 2024: Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी को 20 से 22 तो उद्धव गुट को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान

2024 के लोकसभा में महाराष्ट्र का एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन के महाराष्ट्र में 28-32 सीटें जीतने का अनुमान है. इनमें अकेले बीजेपी 20-22 सीटें जीत सकती है, जबकि सहयोगी शिंदे गुट को शिवसेना 8-10 सीट मिल सकती है और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के 1-2 सीट जीतने की संभावना है.

Advertisement

इंडिया गठबंधन को 16-20 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें एनसीपी (एसपी) 3-5 सीट, कांग्रेस 3-4 सीट और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना 9-11 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में दो सीटें जाती दिख रही है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 46 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 43 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकता है.

2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

बीजेपी ने ऐतिहासिक रूप से मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट पर अपना दबदबा बनाए रखा है, जिसमें राम नाइक पांच बार पार्टी की तरफ से सांसद चुने गए. हालांकि, राम नाइक को कभी फिल्म अभिनेता गोविंदा (तब कांग्रेस की तरफ) से चुनौती का सामना करना पड़ा.

बाद में संजय निरुपम ने भी कांग्रेस के लिए यह सीट जीती लेकिन 2014 के मोदी लहर में वह चुनाव हार गए. बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने तब 70 फीसदी वोटों के साथ 6.64 लाख से ज्यादा मत हासिल की थी. इसके बाद 2019 में उन्होंने 71 फीसदी वोट शेयर के साथ 7.06 लाख वोट हासिल किया.

पीयूष गोयल का पहला लोकसभा चुनाव

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था. पीयूष गोयल ने इस सीट से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है. वह मोदी सरकार के टॉप मंत्रियों में से एक हैं और पिछले 10 सालों से अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 4 जून को महाराष्ट्र की 48 सीटों में से क‍िसे म‍िलेंगे क‍ितनी सीटें? देखें Axis My India का Exit Poll

मौजूद मोदी सरकार में 59 वर्षीय पीयूष गोयल केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री हैं. वह मुंबई से आते हैं और यहां की उत्तर सीट से उन्होंने गोपाल शेट्टी की जगह चुनाव लड़ा है.

कौन हैं भूषण पाटिल?

भूषण पाटिल मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थे. वह पार्टी की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने इससे पहले 2009 के चुनाव में बोरीवली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. पिछले 25 वर्षों से वह कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के नागपुर में किसके पक्ष में माहौल है?

महाराष्ट्र में एक हॉट सीट नागपुर भी है. यहां से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव मैदान में थे. नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय भी है. संघ को बीजेपी का पितृ संगठन भी माना जाता है. ऐसे में नागपुर का संदेश महाराष्ट्र के साथ ही देश के अन्य इलाकों की सीटों तक भी जाएगा.

नितिन गडकरी के मुकाबले विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस के विकास ठाकरे मैदान में थे. 2019 में गडकरी ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को हराया था. तब उन्होंने 2 लाख 84 हजार 848 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के नाना पटोले को पटखनी दी थी. 

Advertisement

इस लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी को कुल 6 लाख 60 हजार 221 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 55.67 फीसदी रहा. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के नाना पटोले को 4 लाख 44 हजार 212 वोट मिले, जो कुल मतदान का प्रतिशत 37.45 रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement