Advertisement

Exit Poll: 5 सबसे बड़े पलटीमार राज्य... जो INDIA ब्लॉक की उम्मीदों पर पानी फेर गए

देश में 543 लोकसभा सीटें हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार NDA को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने की उम्मीद है. पांच राज्य ऐसे हैं, जहां अनुमानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है.

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत मिलते दिख रहा है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत मिलते दिख रहा है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलते देखा जा रहा है. पांच राज्यों में तो बीजेपी चौंकाने वाला प्रदर्शन करते देखी जा रही है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के अनुमानों में बीजेपी को बंपर बहुमत मिलने की उम्मीद है. इन राज्यों में अब तक क्षेत्रीय दल हावी देखे जाते थे. लेकिन, इस बार पांचों राज्यों में पलटीमार नतीजे आने की संभावना है. अगर ये अनुमान सही साबित हुए तो INDIA ब्लॉक की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा और बड़ी हार का सामना करना होगा.

Advertisement

देश में 543 लोकसभा सीटें हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार NDA को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने की उम्मीद है. अन्य को 8 से 20 सीटें मिल सकती हैं. राज्यों की बात करें तो इस बार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

आंध्र प्रदेश: टीडीपी-बीजेपी-पवन कल्याण ने किया उलटफेर

आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीटें हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, यहां चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP, बीजेपी और जनसेना पार्टी गठबंधन ने बड़ा उलटफेर किया है. इस बार बीजेपी को बंपर फायदा पहुंचा है और सत्तारूढ़ YSRCP को बड़ा नुकसान हुआ है. आंध्र प्रदेश में NDA को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं. सत्तारूढ़ YSRCP को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA ब्लॉक का खाता खुलते भी नहीं दिख रहा है.

Advertisement

एनडीए को 53 फीसदी वोट शेयर

एग्जिट पोल में NDA को 53 फीसदी और INDIA ब्लॉक को 4 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. YSRCP 41 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. आंध्र में BJP को 4-6 सीटें और TDP को 13 से 15 सीटें मिल सकती हैं. NDA के 6 प्रतिशत वोटों में उछाल आया है. INDIA का भी 3 प्रतिशत वोट बढ़ रहा है. जबकि YSRCP का 8 प्रतिशत वोट घट रहा है. अन्य को भी एक प्रतिशत वोट में नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें: आंध्र में चंद्रबाबू नायडू के साथ आने पर BJP को फायदा, Exit Poll में YSRCP को भारी नुकसान

2019 में क्या नतीजे आए थे...

2019 में आंध्र प्रदेश में वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली पार्टी वाईएसआरसीपी ने 22 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, एन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को लोकसभा की तीन सीटें मिली थी. YSRCP को 49.9 प्रतिशत वोट मिले थे. TDP को 40.2 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस, बीजेपी, जनसेना पार्टी का खाता नहीं खुला था.

ओडिशा: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

ओडिशा में कुल 21 सीटें हैं. यहां बीजेपी को सबसे बड़ी कामयाबी मिलते नजर आ रही है.  BJP यहां सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है और 18-20 सीटें जीत सकती है.  सत्तारूढ़ BJD को बहुत बड़ा झटका लगा है और 0 से 2 सीटें मिलने की उम्मीद है. INDIA ब्लॉक की 0 से 1 सीट आ सकती है. अन्य का खाता तक खुलने नहीं दिख रहा है. बीजेपी को ओडिशा में कुल 11 सीटों की बढ़त मिलने जा रही है. जबकि बीजेडी को 11 सीटों का सीधे नुकसान होते दिख रहा है.

Advertisement

बीजेपी के वोट शेयर में 13 फीसदी उछाल

एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को ओडिशा में 51 फीसदी वोट मिल सकता है. कुल 13 फीसदी वोट शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है. इंडिया ब्लॉक को 13 फीसदी वोट मिल सकता है, लेकिन एक भी सीट नहीं मिल रही है. INDIA ब्लॉक को 2 प्रतिशत वोट शेयर का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 33 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. इस बार BJD को 10 प्रतिशत वोट शेयर का नुकसान हो रहा है. अन्य को 3 प्रतिशत वोट वोट मिल सकता है. 

Odisha Exit Poll: BJP ने लगा दी BJD के गढ़ में सेंध, लोकसभा में 18-20 सीटें मिलने का अनुमान

2019 में बीजेडी थी सबसे बड़ी पार्टी

2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. BJD ने ओडिशा में 12 सीटें जीती थी. बीजेपी ने 8 सीटें हासिल की थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी. 2014 के चुनावों में बीजेडी ने 20 सीटें जीती थीं, और बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी. 10 साल में बीजेपी ने ओडिशा में बड़ा उलटफेर किया है और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

तेलंगाना: एनडीए ने लगा दी बीआरएस-कांग्रेस के गढ़ में सेंध

Advertisement

तेलंगाना में कुल 17 सीटें हैं. 5 महीने पहले ही यहां विधानसभा चुनाव हुए हैं और कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के अनुमानों ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. तेलंगाना में NDA को चौंकाने वाला प्रदर्शन करते देखा जा रहा है और बीआरएस-कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है. यहां NDA को 11 से 12 सीटें मिल सकती हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हार का सामना करना पड़ सकता है.

एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर की उम्मीद

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. यानी 24 फीसदी वोटों में उछाल मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस का भी 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ रहा है. बीआरएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और इस बार सिर्फ 13 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. बीआरएस का 28 प्रतिशत वोट शेयर कम हुआ है. एआईएमआईएम को 2 प्रतिशत और अन्य दलों को 3 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. AIMIM को एक प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत वोट शेयर का नुकसान होने की उम्मीद है.

Advertisement

तेलंगाना में NDA 11-12 सीट, KCR को नुकसान... देखिए Exit Poll के सटीक आंकड़े

तेलंगाना में 2019 में क्या रहे थे आंकड़े 

2019 के चुनाव में केसीआर की पार्टी TRS (अब BRS नाम) ने सबसे ज्यादा 9 सीटें जीती थीं और 41.7 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था. उसके बाद बीजेपी को 4 सीटें और 19.7 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस ने 29.8 फीसदी वोट और 3 सीटें जीती थीं. हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 5 लाख वोटों के साथ जीते हासिल की थी. 

महाराष्ट्र: NDA को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान

महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें हैं. यहां NDA को 28 से 32 सीटें और 46 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. INDIA को 16 से 20 सीटें और 43 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. अन्य को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. 

हालांकि, बड़ी जीत के बावजूद पिछली बार की तुलना में भाजपा और एनडीए दोनों को राज्य में नुकसान भी देखने को मिल रहा है. पिछली बार बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं. इस बार 22 ही मिल रही हैं. पिछली बार NDA की सीटें 41 मिली थीं, इस बार 32 तक ही आ रही हैं.

किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान

Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी को 20-22 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 8-10 सीटें, NCP (अजित गुट) को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. NCP (शरद पवार गुट) को 3-5 सीटें, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9-11 सीटें, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 46 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 43 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जाता दिख रहा है. 

किसे कितना वोट शेयर

बीजेपी को 29 फीसदी, शिवसेना (शिंदे गुट) 13 फीसदी, एनसीपी (अजित गुट) 4 फीसदी, कांग्रेस 14 प्रतिशत, एनसीपी (शरद गुट) 9 फीसदी, शिवसेना (UBT) 20 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

Maharashtra Exit Poll Result 2024: Exit Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी को 20 से 22 तो उद्धव गुट को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान

2019 में क्या नतीजे आए थे

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 48 में से 41 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी और शिवसेना (उद्धव) के एक साथ चुनाव लड़े थे. बीजेपी ने 27.8 प्रतिशत वोट के साथ 23 सीटें, शिवसेना ने 23.5 प्रतिशत वोटों के साथ 18 सीटें जीती थीं. एनसीपी को 4 सीटें मिली थीं. AIMIM और कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. हालांकि, अब शिवसेना दो धड़ों में बंट गई है. उद्धव ठाकरे गुट इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. शिंदे गुट एनडीए ग्रुप में है. 2019 में AIMIM और VBA ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उनके खाते में सिर्फ एक सीट आई थी. जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी!

पश्चिम बंगाल में कुल 42 सीटें हैं. BJP को 26 से 31 सीटें मिल सकती हैं. सत्तारूढ़ TMC को 11 से 14 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस और लेफ्ट (इंडिया ब्लॉक) को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य का खाता खुलते नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल में राज्य में BJP को 46 फीसदी, टीएमसी को 40 फीसदी और कांग्रेस-लेफ्ट को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. 

बीजेपी की सीट और वोट शेयर में जबरदस्त उछाल

2019 के चुनाव में 18 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी. बीजेपी का वोट शेयर 40.3 फीसदी रहा था. टीएमसी 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें जीतने में सफल रही थी. कांग्रेस दो सीटें ही जीत सकी थी और पार्टी का वोट शेयर 5.7 फीसदी रहा था. इस बार चुनाव में ना सिर्फ बीजेपी की सीटों में जबरदस्त इजाफा होते देखा जा रहा है, बल्कि वोट शेयर भी अच्छा खासा उछाल होने की उम्मीद है. TMC को 3 प्रतिशत और अन्य को भी 3 प्रतिशत वोट शेयर का नुकसान होते दिख रहा है. बीजेपी के 6 प्रतिशत वोट शेयर में उछाल आया है.

West Bengal Exit Poll Result 2024: बंगाल में TMC के साथ 'खेला'... BJP को 26 से 31 सीटें, ममता बनर्जी की पार्टी का वोट शेयर 3 फीसदी घटा

बीजेपी ने टीएमसी के गढ़ में लगा दी है सेंध

एक बात साफ है कि अगर बीजेपी को 46 फीसदी के आसपास वोट शेयर मिल रहा है और उसकी सीट इतनी ज्यादा बढ़ रही हैं तो तृणमूल कांग्रेस के गढ़ दक्षिण बंगाल में बीजेपी ने बड़ी सेंध लगा दी है क्योंकि दक्षिण बंगाल में सेंध लगाए बगैर बीजेपी को इतनी बड़ी जीत पश्चिम बंगाल में मिलना असंभव है. इसके अलावा, एक जून को जिन 9 सीटों पर वोटिंग हुई है, वो सभी 2019 में तृणमूल कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीती थीं. लेकिन इस बार इन 9 सीटों में बीजेपी ने सेंध लगा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement