Advertisement

दिल्ली की सातों सीटों पर तय हुए सियासी जंग के 'कमांडर', जानिए बीजेपी-कांग्रेस और AAP से कौन किसके सामने

लोकसभा चुनाव में दिल्ली की लड़ाई रोचक होने जा रही है. यहां बीजेपी का मुकाबला इंडिया ब्लॉक में सहयोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से होगा. दिल्ली में कुल सात सीटें हैं. AAP के चार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार तय हो गए हैं. बीजेपी ने 6 नए चेहरे उतारे हैं. सिर्फ मनोज तिवारी को रिपीट किया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव में सभी उम्मीदवार तय हो गए हैं. दिल्ली में लोकसभा चुनाव में सभी उम्मीदवार तय हो गए हैं.
उदित नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में AAP-BJP के बाद अब कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और अपने कोटे के तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. अब दिल्ली की लड़ाई एकदम साफ हो गई है. एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक में सहयोगी AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने सात मौजूदा सांसदों में से सिर्फ मनोज तिवारी को ही इस बार रिपीट किया है. बाकी 6 नए चेहरे मैदान में उतरे हैं. जबकि AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी है और AAP ने 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने रविवार को अपने कोटे के जिन तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें सबसे चर्चित नाम जेएनयू में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार का है. कन्हैया को पार्टी ने उत्तर पूर्व से टिकट दिया है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी से होगा. कन्हैया 2019 का चुनाव बिहार की बेगूसराय सीट से लड़ चुके हैं. हालांकि, बीजेपी के गिरिराज सिंह के हाथों उन्हें 4,22,217 वोटों के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा था. कन्हैया तब सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़े थे. बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सीट बंटवारे में एक बार फिर यह सीट सीपीआई के हिस्से आई है. इसके अलावा, चांदनी चौक से कांग्रेस ने दोबारा जयप्रकाश अग्रवाल पर दांव खेला है. वहीं, नॉर्थ-वेस्ट से दलित नेता और पूर्व सांसद उदित राज को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

'2019 में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप'

दिल्ली में कुल 1.47 करोड़ वोटर्स हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी लहर में सातों सीटों पर क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर खिसक गई थी. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी प्रत्येक सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बड़े वोटों के अंतर से आगे रही थी. बीजेपी को 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 22.5 प्रतिशत और AAP को 18.1 प्रतिशत वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी को 46.4 फीसदी वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मनोज तिवारी Vs कन्हैया कुमार का मुकाबला क्यों है अहम, पांच पॉइंट में समझिए

2019 में किसे-कितने प्रतिशत वोट मिले थे?

सीट का नाम बीजेपी कांग्रेस AAP
चांदनी चौक 53% 30% 15%
नॉर्थ ईस्ट 54% 19% 13%
ईस्ट दिल्ली 55% 24% 17%
नई दिल्ली 55% 27% 16%
वेस्ट दिल्ली 60% 19% 17%
नॉर्थ वेस्ट 60% 16% 21%
साउथ दिल्ली 56% 13% 26%

किसकी किससे टक्कर?

सीट बीजेपी उम्मीदवार इंडिया ब्लॉक (कांग्रेस और AAP)
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज सोमनाथ भारती (AAP)
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल जेपी अग्रवाल (कांग्रेस)
पूर्वी दिल्ली हर्ष मल्होत्रा कुलदीप कुमार (AAP)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली योगेंद्र चंदोलिया उदित राज (कांग्रेस)
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत शहरावत महाबल मिश्रा (AAP)
दक्षिणी दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी सहीराम पहलनवान (AAP)

 

Advertisement

2019 और 2014 में क्या नतीजे आए थे?

साउथ दिल्ली:  बीजेपी के रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली सीट से जीते थे. गुर्जर चेहरे रमेश बिधूड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी AAP के राघव चड्ढा को 3,67,043 वोटों के भारी अंतर से हराया था और इस सीट से दूसरी बार जीत हासिल की थी. इस सीट पर कुल 12,14,222 वोट पड़े थे. बिधूड़ी को 6,87,014 वोट (56.58%) मिले थे. जबकि चड्ढा 3,19,971 वोट (26.35%) ही हासिल कर सके. 2014 में बिधूड़ी को 497,980 वोट (45.17%) मिले थे. AAP के कर्नल देविंदर सहरावत को 390,980 वोट (35.47%) मिले थे. हालांकि, इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया है और रामवीर सिंह बिधूड़ी पर दांव लगाया है. यहां AAP ने सहीराम पहलनवान को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

चांदनी चौक: चांदनी चौक से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन ने जीत हासिल की है. उन्हें 2,28,145 वोटों से जीत मिली थी. इस सीट पर 15 लाख से ज्यादा वोटर्स ने मतदान किया था. डॉ. हर्षवर्धन को 5,19,055 वोट (52.94%) मिले थे. जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल को 2,90,910 वोट (29.67%) मिले थे. AAP के पंकज गुप्ता को 1,44,551 (14.74%) वोट मिले थे. 2014 में हर्षवर्धन को 437,938 वोट (44.60%) और AAP के आशुतोष को 301,618 (30.72%) वोट मिले थे. कांग्रेस के कपिल सिब्बल तीसरे नंबर पर आए थे. सिब्बल को 176,206 वोट (17.95%) मिल सके थे. इस बार इंडिया ब्लॉक में सहयोगी कांग्रेस के कोटे में चांदनी चौक सीट आई है. पार्टी ने अग्रवाल पर दोबारा दांव लगाया है. बीजेपी ने हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है और प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: 2019 में बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों से हराया था. मनोज को 787,799 वोट (53.90%) और शीला दीक्षित को 421,697 वोट (28.85%) मिले थे. 2014 में मनोज को 596,125 वोट (45.25%) और AAP के आनंद कुमार को 452,041 वोट (34.31%) मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल आए थे. अग्रवाल को 214,792 वोट (16.31%) मिले थे. त्रिकोणीय मुकाबले में AAP के दिलीप पांडे तीसरे स्थान पर रहे थे. तिवारी ने इस सीट पर दूसरी बार जीत हासिल की थी. इस बार फिर बीजेपी ने मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से कन्हैया कुमार उम्मीदवार हैं.

ईस्ट दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट पर जीत हासिल की थी. गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया था. जबकि AAP की आतिशी तीसरे स्थान पर रही थीं. गंभीर को 696,156 वोट (55.35%), लवली को वोट (24.24%), आतिशी को वोट (17.44%) मिले थे. 2014 में बीजेपी के महेश गिरी ने जीत हासिल की थी. गिरी को 572,202 वोट (47.83%), AAP के राजमोहन गांधी को वोट (31.91%) और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को वोट (16.99%) मिले थे. इस बार बीजेपी नेता गंभीर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद पार्टी ने हर्ष मल्होत्रा पर दांव लगाया है. जबकि AAP ने दलित चेहरे और विधायक कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: New Delhi Seat Election Date 2024: नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 25 मई को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

नई दिल्ली: 2019 के चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने 2,56,504 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के अजय माकन को हराया था. तीसरे नंबर पर AAP के बृजेश गोयल रहे थे. लेखी को 504,206 वोट (54.77%), माकन को 247,702 वोट (26.91%) वोट मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव में भी लेखी ने जीत हासिल की थी. लेखी को 453,350 वोट (46.75%), AAP के आशीष खेतमा को 290,642 वोट (29.97%), कांग्रेस के अजय माकन को 182,893 वोट (18.86%) मिले थे. इस बार बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया है और बांसुरी स्वराज पर दांव लगाया है. AAP से सोमनाथ भारती उम्मीदवार हैं.

वेस्ट दिल्ली: 2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली सीट से 5.78 लाख से ज्यादा वोटों के रिकॉर्ड अंतर से दूसरी बार जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराया था. वर्मा को 865,648 वोट (60.05%) और मिश्रा को 287,162 (19.92%) वोट मिले थे. वर्मा ने 2014 में इस सीट पर 2.68 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, तब उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को हराया था. 2014 में वर्मा को 48.32% और जनरैल सिंह को 28.40%, कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 28.40% वोट मिले थे. प्रवेश वर्मा ने ना सिर्फ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था, बल्कि दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार भी बन गए थे. इस बार बीजेपी ने वर्मा का टिकट काट दिया है और यहां से कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बनाया है. AAP से महाबल मिश्रा उम्मीदवार हैं.

Advertisement

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: 2019 के चुनाव में बीजेपी के हंसराज हंस ने जीत हासिल की थी. हंस ने AAP उम्मीदवार गुगन सिंह को 5,53,897 वोटों से हराया था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश लिलोठिया रहे थे. हंसराज हंस को 848,663 वोट (60.49%) मिले थे. गुगन सिंह को 294,766 वोट (21.01%) मिले थे. राजेश को 236,882 वोट (16.88%) मिले थे. 2014 में इस सीट से उदित राज ने जीत हासिल की थी. हालांकि तब वो बीजेपी उम्मीदवार थे. उदित को 629,860 (46.45%), AAP की राखी बिरला को 523,058 (38.57%),  कांग्रेस की कृष्णा तीरथ को 157,468 (11.61%) वोट मिले थे. इस बार बीजेपी ने हंसराज को पंजाब की फरीदपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. नॉर्थ वेस्ट से बीजेपी ने इस बार चुनाव में नए चेहरे योगेंद्र चंदोलिया पर दांव लगाया है. कांग्रेस से उदित राज उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश सिंह वर्मा... दिल्ली के इन बड़े चेहरों को BJP ने बेटिकट क्यों कर दिया?

दिल्ली में 25 मई को वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई (शनिवार) को वोटिंग होगी. 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 9 मई है. छठे चरण में ही एनसीआर की सीटें गुड़गांव, फरीदाबाद में भी वोटिंग होगी. इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे. 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement