Advertisement

Gandhi Nagar Lok Sabha Result 2024: गांधीनगर से अमित शाह की बंपर जीत... 7 लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

Gandhi Nagar Lok Sabha Result 2024: पिछले 35 सालों गुजरात के गांधीनगर सीट पर भाजपा का कब्‍जा रहा है. अमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. अब अमित शाह ने यहां से दूसरी बार जीत दर्ज की है.

अमित शाह की जीत तय अमित शाह की जीत तय
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

Gandhi Nagar Lok Sabha Result 2024: चुनाव नतीजें भले ही भाजपा और एनडीए के मुताबिक नहीं रहे हैं. लेकिन गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह ने कमाल कर दिया है. इस सीट पर अमित शाह ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 7,447,16 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. इससे पहले गांधीनगर सीट से आडवाणी ने 4.83 लाख वोट से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

पिछले 35 सालों गुजरात के गांधीनगर सीट पर भाजपा का कब्‍जा रहा है. अमित शाह से पहले ये सीट बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. इस सीट को भाजपा की बेहद सुरक्षित सीट मानी जाती है. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. साल 2019 से अमित शाह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने गांधीनगर से दूसरी बार प्रचंड जीत दर्ज की है. 

अमित शाह को मिले कुल इतने वोट 
अमित शाह का यहां पर मुकाबला कांग्रेस नेता की सोनल पटेल से रहा. सोनल, अमित शाह के मुकाबले काफी पीछे रह गईं. इन्‍हें सिर्फ 266256 वोट मिले, जबकि अमित शाह को कुल 1010972 वोट मिले. इसके अलावा, तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नेता रहे, जिन्‍हें सिर्फ 7394 वोट ही मिले हैं. 

Advertisement

शिवराज के बाद अमित शाह का कमाल
शिवराज सिंह चौहान ने मध्‍य प्रदेश की विदिशा सीट से 821408 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की है. शिवराज को कुल 1116460 वोट मिले थे. अब अमित शाह ने गांधीनगर से बड़ी जीत दर्ज करके सभी को हैरान कर दिया है. 

गांधीनगर से दूसरी बार मैदान में अमित शाह 
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के रिजल्‍ट से पहले शनिवार को एग्जिट पोल जारी हुआ था. इस चुनाव में कई सीटों पर सभी की नजर टिकी हुई थीं. इन्‍हीं में से एक हॉट सीट गुजरात का गांधीनगर भी रहा, जहां से अमित शाह दूसरी बार मैदान में थें. एग्जिट पोल में अमित शाह के प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया था, जो अब सच साबित हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement