Advertisement

Goa Exit Poll Result: गोवा में NDA और INDIA ब्लॉक के बीच बराबरी का मुकाबला, दोनों को 1-1 सीट मिलने का अनुमान

Goa Exit Poll Result 2024: गोवा की दो लोकसभा सीटों के फाइनल परिणाम से पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल में NDA के खाते में एक तो वहीं INDIA ब्लॉक की झोली में भी एक सीट जाती नजर आ रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

देश का होलिडे डेस्टीनेशन कहे जाने वाले राज्य गोवा में 7 मई को तीसरे चरण में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई थी. देश के इस दक्षिणी राज्य में लोकसभा की दो सीटें हैं. गोवा के मतदाताओं ने राज्य की दो लोकसभा सीटों, उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा, से अपना सांसदीय प्रतिनिधित्व चुनने के लिए 7 मई को एक ही चरण में वोट डाला था. नतीजे 4 जून को आएंगे. 

Advertisement

उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा की दो सीटों पर बराबरी का मुकाबला दिख रहा है. एग्जिट पोल में NDA के खाते में एक तो वहीं INDIA ब्लॉक की झोली में भी एक सीट जाती नजर आ रही है.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो राज्य में NDA को 52 फीसदी तो वहीं INDIA ब्लॉक को 43 प्रतिशत वोट मिलता नजर आ रहा है. 

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीते आम चुनाव में बीजेपी को राज्य में 1 सीट मिली थी तो वहीं गोवा की एक सीट कांग्रेस अपने खाते में डालने में कामयाब रही थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में गोवा नॉर्थ सीट से बीजेपी के श्रीपद नाइक को जीत मिली थी, तो वहीं साउथ गोवा की सीट कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा जीतने में कामयाब रहे थे. 

Advertisement

गोवा में 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 75.14 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिसमें बीजेपी को सर्वाधिक 51.19% वोट मिले थे. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें तो AAP को बीते आम चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी. हालांकि, उस चुनाव में AAP तीन फीसदी वोट पाने में जरुर कामयाब रही थी.   

आपको बता दें कि गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं. गोवा की सत्ता पर फिलहाल बीजेपी काबिज है और राज्य की कमान सीएम  प्रमोद सावंत के हाथों में है. प्रमोद सावंत को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के कद्दावर नेता रहे मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 

राजनीतिक दलों के हिसाब से देखें तो गोवा की दो सबसी बड़ी पार्टी BJP और कांग्रेस है. इसके अलावा गोवा में आम आदमी पार्टी, TMC, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और यूनाइटेड गोआन्स डेमोक्रेटिक पार्टी  का भी अच्छा खासा दबदबा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement