Advertisement

गोवा में मोपा एयरपोर्ट बना चुनावी मुद्दा, कांग्रेस ने उठाया स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का सवाल

गोवा में मोपा एयरपोर्ट चुनावी मुद्दा बन गया है. कांग्रेस ने यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के मामले को उठाया है. दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा था कि यह एयरपोर्ट हजारों लोगों के रोजगार का सोर्स बनेगा. अब कांग्रेस का कहना है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित रहना पड़ा है.

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से मंत्री और पांच बार के सांसद श्रीपद नाइक बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने दिग्गज नेता रमाकांत खलप को मैदान में उतारा है. कई चुनावी मुद्दों के साथ स्थानीय लोगों में मोपा एयरपोर्ट पर नौकरी का सवाल भी है. इस मुद्दे को कांग्रेस के उम्मीदवार हवा दे रहे हैं और जोरशोर से उठा रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत खलप ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को मोपा एयरपोर्ट पर नौकरी देने का वादा सरकार ने किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई है. उन्होंने आगे कहा कि "पेरनेम के युवा मोपा एयरपोर्ट के खुलने से उत्साहित थे और इसे रोजगार के संभावित स्रोत के रूप में देख रहे थे."

यह भी पढ़ें: चुनाव में हुई हिंसा-गोलीबारी, मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो मतदान, कांग्रेस की मांग

'रोजगार का वादा किया लेकिन नहीं दिया'

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "ऐसा लगता है कि अब युवाओं की उम्मीद खत्म हो रही है, क्योंकि वादा किए गए रोजगार जमीनी स्तर पर नहीं मिल पाए हैं." इतना ही नहीं कांग्रेस नेता खलप ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री पूरे गोवा के हैं लेकिन उनका ध्यान सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित है.

Advertisement

'सीएम ने सिर्फ संकेलिम के लोगों को नौकरी दी'

कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम सावंत ने पेरनेम की जगह अपने निर्वाचन क्षेत्र संकेलिम के लोगों को नौकरी देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. स्थानीय स्तर पर युवाओं में रोजगार एक बड़ा मुद्दा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई और सरपंच गुड्डू तोमर पर चली गोली, हमले में बाल-बाल बचे 

कांग्रेस के मुताबिक, सरकार ने सबसे पहले युवाओं को रोजगार का वादा किया था लेकिन विपक्षी दल के मुताबिक, अब तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया है. अब इस मुद्दे का फायदा को कांग्रेस को कितना होगा, यह तो 4 जून के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

3000 करोड़ का बना था मोपा एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोपा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इस एयरपोर्ट को बनाने में 3000 करोड़ रुपये का खर्च आया था और पीएम मोदी ने कहा था कि इससे कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी है, साथ ही यह हजारों लोगों के रोजगार का सोर्स भी होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement