लोकसभा चुनाव में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ. गुजरात समेत 11 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इसी के साथ गुजरात समेत 19 राज्यों में चुनाव खत्म हो गया. गांधीनगर में गृह मंत्री अमित शाह और राजकोट में परषोत्तम रुपाला, पोरबंदर से मनसुख मांडविया जैसे दिग्गजों की सांख दांव पर है.
चुनाव आयोग ने 25 सीटों पर हुए मतदान के बारे प्रतिशत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात 8 बजे तक राज्य में 56.98% वोटिंग हुई.
बता दें कि गुजरात की 25 सीटों पर मतदान हुआ. एक सीट सूरत पर बीजेपी पहले ही कब्जा कर चुकी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र खारिज होने और अन्य कैंडिडेट के नॉमिनेशन वापस लेने से बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. गुजरात के लिए तीसरा चरण इसलिए खास है, क्योंकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीवीआईपी वोटर्स ने मतदान किया.
गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई. यहां रात 8 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, 56.98% मतदान हुआ.
असम- 75.53%
बिहार- 56.81%
छत्तीसगढ़- 67.81%
दादर और नगर हवेली- 66.61%
दमन और दीव- 62.31%
गोवा- 74.47%
गुजरात- 56.98%
कर्नाटक- 68.88%
मध्य प्रदेश- 64.06%
महाराष्ट्र- 55.54%
उत्तर प्रदेश- 57.34%
पश्चिम बंगाल- 73.93%
चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कहां और कैसे करें?
चुनाव आयोग ने 2024 के आम चुनाव में मतदाताओं को होने वाली परेशानी को ध्यान रखते हुए कई नई सुविधाएं शुरू की है. अब आप अपने संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ का आसानी से पता लगा सकते हैं.
गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं के बीच उत्साह नजर आ रहा है. अब गुजरात के नडियाद में दिव्यांग मतदाता अंकित सोनी ने अपने पैर से मतदान किया है.
क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम, यहां कैसी सुरक्षा व्यवस्था होती है?
गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 37.83% वोटिंग हो चुकी है.
लोकसभा और राज्यसभा का क्या है रोल.
गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.35 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
मतदान के दौरान मतदाताओं को लगाई जाने वाली स्याही कई दिनों तक उंगली पर लगी रहती है. जानिए किस वजह से ये स्याही छूटती नहीं है.
कांग्रेस नेता और अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. जूनागढ़ लोकसभा क्षेत्र के जंबूर गांव में रहने वाले सिद्दी समाज के मतदाताओं के लिए खास रूप से मतदान बूथ बनाया गया. वहीं, सिद्दी समाज के लोगों अपना परंपरागत नृत्य धमाल करते हुए मतदान करने पहुंचे. बता दें कि जंबूर गांव में करीब 5 हजार से ज्यादा आबादी है और 15 सौ मतदाता हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग लड़के से भी बातचीत की. पीएम ने लड़के से उसका हालचाल पूछा और कहा कि सब ठीक होगा. साथ ही पीएम ने मतदान के बाद कक्षा 10 में पढ़ने वाली बच्ची सिया और मेशवा से मिले. पीएम ने बच्चियों के स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं, पीएम के द्वारा ऑटोग्राफ देने के बाद बच्चियों ने कहा कि, हम बयां नहीं कर पा रहे हैं. वो हमारे लिए काफी गर्भ से भरा पल था.
अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में अच्छी संख्या में भाग लें. सुरक्षित और प्रगतिशील देश के लिए...ऐसी पार्टी चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करे और गरीबी दूर करे. एक ऐसी पार्टी जो आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाना चाहती है. गुजरात में ढाई घंटे में लगभग 20% मतदान हो चुका है. गुजरात में चारों ओर उत्साहपूर्ण मतदान हो रहा है. मुझे विश्वास है कि गुजरात के मतदाता एक स्थिर सरकार चुनेंगे. मैं आज सभी नागरिकों को इस दिन की बधाई देता हूं.
गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा है. अब चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक 25 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है. दो घंटे के अंदर गुजरात की 25 सीटों पर 9.83% वोटिंग हो चुकी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंची 90 वर्षीय महिला से बातचीत की और उनके साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया.
गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. गुजरात में लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. गुजरात के लोगों ने 2014, 2019 में बीजेपी को वोट दिया और इस बार फिर वे हम पर भरोसा दिखाएंगे. गुजरात की जनता को मोदी जी पर पूरा भरोसा है. ये पीएम मोदी जी की हैट्रिक होगी. और अब की बार 400 पार कोई और मुद्दा नहीं है, सिर्फ विकास ही मुद्दा है. जनता जानती है कि पिछले 10 साल में क्या विकास हुआ. क्षत्रिय समाज आहत है मैं समझता हूं, लेकिन देश प्रेम और राष्ट्रवाद के लिए वे कमल का बटन दबाएंगे. इंडिया ब्लॉक और गांधी परिवार, सब कुछ अपने हित के लिए करते हैं और इस स्वार्थी स्वभाव के लोग सच्चाई जानते हैं.
गुजरात की पूर्व सीएम और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मतदान करने पहुंचीं. उन्होंने अहमदाबाद के शीलज स्थित अनुपम प्राइमरी स्कूल में वोट डाला. इसी मतदान केंद्र पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी वोट करने पहुंचेंगे.
अहमदाबाद में वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा, आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं देशवासियों को आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में मतदान का एक अलग महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. अभी तीन सप्ताह और चुनावी अभियान चलेगा. मैं गुजरात में मतदाता होने के नाते यहां रेगुलर वोट करता हूं. मैं कल रात को ही अहमदाबाद आया हूं. अभी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जाना है. मैं गुजरात और देश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
पीएम मोदी वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले और लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने वहां समर्थकों का अभिवादन किया और लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया. पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लंबी लाइनें लगी देखी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया है. इससे पहले वे सड़क पर निकले और वहां लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने बूथ के बाहर खड़ी एक बच्ची से भी मुलाकात की. पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
अहमदाबाद के शिलाज प्राथमिक शाला में वोटरों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लग गई हैं. वोटर अपना वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों पार्टियां इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं.
पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपने गृह राज्य में साल 2014 और 2019 के प्रदर्शन को एक बार फिर से दोहराने की उम्मीद है. दोनों ही चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में क्लीन स्वीप किया था. पीएम मोदी और शाह दोनों ही गांधीनगर सीट के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद शहर में मतदान करेंगे. पीएम मोदी रानीप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल के एक बूथ पर मतदान करेंगे. जबकि शाह नारानपुरा उप-क्षेत्रीय कार्यालय में वोट डालेंगे.
आदिवासी बहुल भरूच सीट पर बीजेपी का इंडिया ब्लॉक से मुकाबला है. यह सीट कांग्रेस ने AAP को दी है. यहां AAP ने डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के मनसुख वसावा से है, जो 1999 से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. वसावा ने 2019 में 3.3 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. भरूच सीट कभी कांग्रेस नेता दिवंगत अहमद पटेल के पास थी. उन्होंने पहली बार 1977 में चुनाव जीता था और 1980 और 1984 में जीत हासिल की. वे 1989 तक संसद में भरूच का प्रतिनिधित्व करते रहे.
गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में पोलिंथ बूथ पर पहुंच गए हैं. वे यहां मतदान करेंगे. शाह ने यहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. थोड़ी देर में पीएम मोदी भी वोट डालने पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में मतदान करेंगे. PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.