Advertisement

Exit Poll: बठिंडा में हरसिमरत कौर जीत सकती हैं चुनाव, बीजेपी को मिल सकती है बड़ी राहत

आज तक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में बीजेपी को  14%, कांग्रेस को 31%, अकाली दल को 27% और आम आदमी पार्टी को 24% ग्रामीण वोट मिल सकते हैं. वहीं अगर सीटों की बात की जाए तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा 7 से 9 सीटें मिल सकती है जबकि आपको 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है और बीजेपी पंजाब में 2-4 सीट जीत सकती हैं.

हरसिमरत कौर बठिंडा से जीत सकती हैं चुनाव हरसिमरत कौर बठिंडा से जीत सकती हैं चुनाव
aajtak.in
  • बठिंडा,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं. अब से चंद घंटों बाद पंजाब के 13 सीटों के परिणाम लोगों के सामने होंगे लेकिन उससे ठीक पहले एग्टिज पोल के जो आंकड़े सामने आए हैं उससे पंजाब में बीजेपी को राहत मिल सकती है. आज तक और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक किसान आंदोलन के बाद भी कांग्रेस और अकाली दल वहां बीजेपी को नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे. 

Advertisement

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 6% और अकाली दल को 3% ग्रामीण वोटों के नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है जबकि किसान वोटरों का 16% वोट आम आदमी पार्टी को मिलता दिख रहा है. 

बीजेपी को 6% किसान वोट मिलने की उम्मीद है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को  कुल 14%, कांग्रेस को 31%, अकाली दल को 27% और आम आदमी पार्टी को 24% ग्रामीण वोट (किसान) मिल सकते हैं. वहीं अगर सीटों की बात की जाए तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा 7 से 9 सीटें मिल सकती है जबकि आपको 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है और बीजेपी पंजाब में 2-4 सीट जीत सकती हैं.

हरसिमरत कौर जीत सकती हैं चुनाव

वहीं अगर बात पंजाब के सबसे बड़े हॉट की करें तो वो बठिंडा है जहां से बादल परिवार की बहू हर सिमरत कौर बादल चुनाव मैदान में हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की परमपाल कौर से अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर का सीधा मुकाबला है. हालांकि बठिंडा में हरसिमरत कौर मजबूत स्थिति में दिखा दे रही हैं और वो चुनाव जीत सकती है.

Advertisement

एग्जिट पोल के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि इस बार बीजेपी को 6% गरीब, दलित भूमिहीन किसान और खेतिहर मजदूरों का वोट मिल सकता है. वहीं राज्य की सत्ता चला रही है आम आदमी पार्टी को ग्रामीण मतदाताओं का भी समर्थन मिला है. AAP को लोकसभा चुनावों में 16 फीसदी अतिरिक्त किसान वोट मिलने का अनुमान है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement