Advertisement

25 हजार की जीप से लेकर 23 लाख की लैंड क्रूजर प्राडो तक... कारों के शौकीन हैं अभय चौटाला 

हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ रहे INLD नेता अभय सिंह चौटाला कारों के शौकीन हैं. उनके पास 25 हजार की कीमत की जीप से लेकर 18 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा और 23 लाख रुपये तक की लैंड क्रूजर प्राडो तक हैं. इसके अलावा उनके पास जयपुर में एक प्लाट और गुरुग्राम में एक फ्लैट भी है.

कारों के शौकीन हैं अभय सिंह चौटाला कारों के शौकीन हैं अभय सिंह चौटाला
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पोते और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला के पास 45 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उन्हें महंगी कारों का भी शौक है. इसका खुलासा अभय चौटाला के नामांकन में दिए हलफनामे से हुआ है. 

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला (60) ने अपने चुनावी हलफनामे में घोषणा की है कि उनके पास कुल मिलाकर 32.61 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 12.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है, जबकि पत्नी के पास अचल संपत्ति 11 करोड़ रुपये है.   

Advertisement

अभय चौटाला के पास किस मॉडल की गाड़ियां? 

अभय चौटाला ने बताया है कि उनके पास 25 हजार रुपये की वर्तमान कीमत वाली एक जीप, 39 हजार रुपये की एक फोर्ड कार, 10.25 लाख रुपये की एक टोयोटा लैंड क्रूजर, 17.98 लाख रुपये की एक टोयोटा इनोवा और 23.15 लाख रुपये की एक लैंड क्रूजर प्राडो है. इसके अलावा उनके पास दो ट्रैक्टर हैं, जिनकी कीमत करीब 4.6 लाख रुपये है. 

पांच लाख की मशीन से एक्सरसाइज करते हैं अखिलेश, 25 लाख का है लोन, डिंपल के एफिडेविट से सामने आई डिटेल

INLD नेता के पास करोड़ों के जेवरात 

INLD नेता ने यह भी बताया कि उनके पास एक हथियार भी है, जिसकी कीमत 3.25 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 60.90 लाख रुपये के सोने, 15 लाख रुपये के हीरे और 1.70 लाख रुपये के चांदी के गहने भी हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 2,090 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 1.46 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 30 लाख रुपये के हीरे के गहने और 2.55 लाख रुपये के चांदी के आभूषण हैं. अचल संपत्तियों में अभय चौटाला के पास जयपुर में एक प्लाट और गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट है.  

Advertisement

रणजीत चौटाला के पास भी करोड़ों की संपत्ति 

वहीं हिसार सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभय चौटाला के चाचा और चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला की बात करें तो उन्होंने अपने हलफनामे में चल संपत्ति के साथ कुछ गाय और भैंसों के बारे में बताया है. रणजीत ने बताया कि उनके पास 73.87 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 5.58 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 15.25 करोड़ रुपये की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास चार भैंस और तीन गाय हैं, जिनकी कीमत 2.15 लाख और 1.4 लाख रुपये है. 

15 करोड़ की संपत्ति, पति NRI, लेकिन रोहिणी आचार्य के पास नहीं है कोई गाड़ी... चुनावी हलफनामे से खुलासे

रणजीत के पास लाखों रुपये के जेवरात

बीजेपी नेता के पास 15 हजार रुपये की एक .12 बोर बंदूक और 50 हजार रुपये की एक रिवॉल्वर है. उनके पास 11.5 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 40.50 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं. रणजीत चौटाला के पास 2019 मॉडल की फोर्ड एंडेवर गाड़ी भी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2013 मॉडल की टोयोटा फॉर्च्यूनर है. जिसकी कीमत क्रमश: 18.5 लाख रुपये और 5.10 लाख रुपये है. 

Advertisement

कुमारी शैलजा के पास होंडा सिटी कार 

हरियाणा की सिरसा सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के पास 10.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 31 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. इसके अलावा शैलजा के पास होंडा सिटी कार है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है. शैलजा अंग्रेजी में एमफिल हैं, जो उन्होंने 1987 में यहां पंजाब विश्वविद्यालय से किया था.  

हरियाणा में 25 मई को होगी वोटिंग 

बता दें कि हिसार में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे रणजीत चौटाला का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद जय प्रकाश से होगा. वहीं अभय चौटाला का कुरुक्षेत्र में मुकाबला बीजेपी के नवीन जिंदल और AAP के सुशील गुप्ता से होगा. कुमारी शैलजा के सामने बीजेपी के अशोक तंवर होंगे. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement