Advertisement

Haryana Lok Sabha Election Schedule 2024: हरियाणा में आई मतदान की तारीख, देखिए सभी 10 सीटों का शेड्यूल

Haryana Lok Sabha Election 2024 Schedule: 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. 2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. पार्टी को 58.2 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. उसे 28.5% वोट मिले थे.

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Haryana Lok Sabha Election 2024 Schedule Live Updates:  देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है. हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है. हरियाणा में एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे. 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग हुई थी.

Advertisement

हरियाणा में छठे चरण में 25 मई (शनिवार) वोटिंग होगी. 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 9 मई है.

- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
- छठे चरण में  25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
- नतीजे 4 जून को आएंगे.

Advertisement

2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. पार्टी को 58.2 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. उसे 28.5% वोट मिले थे.

हरियाणा में कांग्रेस 9 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी, जबकि कुरूक्षेत्र से एक सीट AAP को दी गई है. यहां से AAP ने पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. चंडीगढ़ में कांग्रेस का उम्मीदवार होगा. कांग्रेस में उम्मीदवार के चयन को लेकर मंथन चल रहा है. अभी पार्टी ने कोई नाम घोषित नहीं किया है.

हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें कौन-कौन?

अंबाला, भिवानी-महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव, हिसाब, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा, सोनीपत का नाम शामिल है. 

बीजेपी ने 6 उम्मीदवार घोषित किए

अंबाला और सिरसा सीट रिजर्व है. अंबाला से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह यादव, फरीदाबाद स कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है.

बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह (गुरुग्राम), कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद) और चौधरी धर्मवीर सिंह (भिवानी) को फिर से टिकट दिया है. 

'करनाल से बीजेपी ने खट्टर को बनाया उम्मीदवार'

बीजेपी की लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर को करनाल से उम्मीदवार बनाया गया है. खट्टर ने इसी हफ्ते सीएम पद से इस्तीफा दिया था और विधानसभा सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया था. हरियाणा में बीजेपी के सामने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा नेशनल लोक दल (INLD) मुख्य चुनौती हैं. इसके अलावा अब जननायक जनता पार्टी (JJP) का भी बीजेपी से गठबंधन टूट गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement