लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज 8 राज्यों की 58 संसदीय सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद पर मतदान हुआ. भाजपा ने करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ उतारा है. भाजपा ने बिजनेस टाइकून नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के सुशील गुप्ता और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अभय सिंह चौटाला से है.
कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की उम्मीद में तीन बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ गुरुग्राम से राज बब्बर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रोहतक लोकसभा सीट से भूपिंदर सिंह हुडा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुडा को बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा के खिलाफ मैदान में उतारा है. साल 2019 के आम चुनावों में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और सभी 10 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 58.37% वोटिंग हुई.
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 55.93% वोटिंग हुई. सबसे बंपर वोटिंग सिरसा तो सबसे कम वोटिंग गुरुग्राम में हुई.
10 सीटों पर शाम 5 बजे तक कितनी वोटिंग हुई?
अंबाला- 58.44%
भिवानी-महेंद्रगढ़-56.11%
फरीदाबाद-53.64%
गुरुग्राम-51.75%
हिसार-53.85%
करनाल-55.71%
कुरुक्षेत्र-58.38%
रोहतक-58.28%
सिरसा- 59.57%
सोनीपत- 55.49%
हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 44.2% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग अंबाला में हुई. यहां 47.4 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर 47.2 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम फरीदबाद में 39.5 फीसदी मतदान हुआ. भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर 47 फीसदी, सिरसा में 47 फीसदी, रोहतक में 43.5 फीसदी, सोनीपत में 42.7 फीसदी, हिसार में 44.9 फीसदी, गुरुग्राम में 41.8 फीसदी और करनाल में 43.1 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा करनाल में उपचुनाव के लिए 39.6 फीसदी मतदान हुआ.
हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक 36.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए आज ही मतदान हो रहा है.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा पत्नी और मां के साथ वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने कहा, 'रोहतक सीट पर कांग्रेस जीतेगी...हरियाणा के लोगों ने अपने भविष्य और संविधान को बचाने के लिए बदलाव लाने का फैसला किया है.' उनकी पत्नी स्वेता हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा देश के बाकी हिस्सों से अलग नहीं है. यहां कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो दूसरों की तुलना में अधिक मायने रखते हैं। किसानों, सेना से जुड़े मुद्दों का यहां असर रहेगा.'
रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा के झज्जर में अपना वोट डाला. उन्होंने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें कुछ मतदान केंद्रों से शिकायतें मिल रही हैं. कुछ लोग छिनतई करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सतर्क है और अपना काम कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कमल खिलेगा...ईसीआई ने कहा है कि एक समय में केवल एक ही मतदाता बूथ में प्रवेश कर सकता है. लेकिन कुछ जगहों पर वोटिंग बूथ के अंदर वोटर के साथ अन्य लोग भी प्रवेश कर देते हैं. प्रशासन सख्त और सतर्क है...बूथ कैप्चरिंग की कोई शिकायत नहीं है. कुछ लोग बहुत कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए हैं.'
हरियाणा में अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक राज्य में 22.09 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी यहां अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि हमें 'विकसित भारत' के लिए वोट करना चाहिए...मैं सभी से बड़ी संख्या में आने और वोट डालने की अपील करती हूं.
भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने वोटिंग के बाद, 'मैं कुरूक्षेत्र और हरियाणा की जनता का आभारी हूं. यहां चुनाव लड़ना कोई चुनाव जैसा नहीं लगता. यहां की जनता मेरा परिवार है, मेरा उनसे 30 साल का रिश्ता है और पिछले 10 वर्षों से मैं उनकी सेवा में काम कर रहा हूं...लोग उत्साहित हैं और उन्हें भाजपा पर भरोसा है.'
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 8.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल और उनकी पत्नी शालू जिंदल ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र सीट से सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है. बता दें कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हरियाणा में कुरुक्षेत्र को छोड़कर अन्य 9 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद, सिरसा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा, 'उनके (कांग्रेस) पास यहां वोट नहीं हैं. जिस पार्टी को लोगों ने खारिज कर दिया है और जो पार्टी 60 दिनों तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकती, आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं?' बता दें कि कांग्रेस ने सिरसा से कुमारी शैलजा को मैदान में उतारा है.
सिरसा लोकसभा के अंतर्गत फतेहाबाद की मार्केट कमेटी स्थित बूथ नंबर 49 के ईवीएम में खराबी आ गयी. 2 वोट डलने के बाद मशीन खराबी हो गई. बूथ पर मतदान के लिए लोगों की लंबी कतारें लगने और ईवीएम खराब होने के कारण मतदान कर्मी परेशान दिखे. कुछ देर मतदान रुका रहा, फिर खराब ईवीएम को नए से बदला गया.
सिरसा से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी किन मुद्दों पर लड़ रही हैं? राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों के बयान हमेशा एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं... क्या कांग्रेस बता रही है कि उन्होंने आखिरी में क्या किया है 70 साल या बीजेपी बता रही है कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है? हमारे पास हरियाणा के लोगों को बताने के लिए कई चीजें हैं कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी तो हमने क्या सुविधाएं दीं.'
हरियाणा में गुरुग्राम लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है. तकरीबन 25 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 13.5 लाख पुरुष और 12 लाख महिलाएं हैं. वहीं 4.5 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं. गुरुग्राम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 प्रतिशत मेव (मुस्लिम) वोटर हैं, तो 18 प्रतिशत अहीर वोटर हैं. इसके अलावा 8 प्रतिशत पंजाबी, 5-5 प्रतिशत जाट और राजपूत तो 40 प्रतिशत के करीब ओबीसी मतदाता हैं. इस संसदीय सीट पर भाजपा के राव इंद्रजीत और राज बब्बर के बीच सीधी टक्कर है. जेजेपी ने राहुल फाजिलपुरिया को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.
जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम, दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई और मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें और बदलाव के लिए वोट करें.'
फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर डायनेस्टी पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह अच्छे अंतर से फरीदाबाद सीट जीतेंगे. किसानों के विरोध और अग्निवीर विवाद के बीच हरियाणा में मतदान पर उन्होंने कहा कि यह किसानों और सेना के जवानों की भूमि है और वे एक निर्णायक सरकार, सुरक्षित सरकार के लिए मतदान करेंगे.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने पैतृक गांव मिर्जापुर, नारायणगढ़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सीएम सैनी करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से पहले अपने पैतृक गांव मिर्जापुर, नारायणगढ़ में एक गुरुद्वारे में प्रार्थना की. बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. आम आदमी पार्टी भी कुछ सीटों पर मुकाबले में है.
वोट डालने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने की अपील करता हूं और साथ ही बीजेपी को वोट देने की अपील करता हूं. कांग्रेस उम्मीदवार मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है.'
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज 8 राज्यों की 58 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही है. हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने बूथ नंबर 174 पर वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि भाजपा राज्य में एक बार फिर क्लीन स्वीर करेगी. खट्टर ने जनता से मतदान करने की अपील की.