Advertisement

Haryana Lok Sabha Election Results 2024: हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी को मिलीं 5-5 सीटें

aajtak.in | चंडीगढ़ | 05 जून 2024, 12:19 AM IST

Haryana Election Results 2024 Updates: हरियाणा में तस्वीर साफ हो गई है. सूबे की 10 लोकसभा सीटों में से 5 कांग्रेस तो 5 बीजेपी के खाते में आई हैं. बता दें कि सूबे में 2019 में 70 फीसदी मतदान हुआ था. सूबे में 2019 में सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत हासिल कर ली है.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अलग-अलग सियासी दलों ने जनता से वोट हासिल करने के लिए कोशिशें कीं और अब जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 5 बीजेपी तो 5 कांग्रेस के खाते में गईं. सूबे की सियासी जंग बीजेपी और INDIA ब्लॉक के बीच थी. 

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

8:50 PM (8 महीने पहले)

हरियाणा में कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें पूरा ब्योरा

Posted by :- Hemant Pathak

हरियाणा की सिरसा, हिसार और सोनीपत में कांग्रेस चुनाव जीत गई है. सिरसा से कुमारी शैलजा, हिसार से जय प्रकाश और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी चुनाव जीत गए हैं. जबकि अंबाला और रोहतक में कांग्रेस आगे चल रही है. उधर बीजेपी कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद में जीत गई है. बता दें कि कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और फरीदाबाद से कृष्ण पाल चुनावी मैदान में थे. बता दें कि करनाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम से बीजेपी आगे चल रही है. 

8:45 PM (8 महीने पहले)

हरियाणा में बराबर की टक्कर पर बीजेपी-कांग्रेस

Posted by :- Hemant Pathak

हरियाणा का रण इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है. सूबे की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी 5-5 की बराबर टक्कर पर हैं. कांग्रेस फिलहाल 3 सीट जीत चुकी है, जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट जीत चुकी है. 
 

5:14 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: गुरुग्राम और सोनीपत में पलटे नतीजों के रुझान, किस सीट पर कौन आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के सतपाल ब्रम्हचारी, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, भिवनी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के धरमबीर सिंह, गुरुग्राम से बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से बीजेपी कृष्ण लाल आगे चल रहे हैं.

4:48 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार और करनाल से कौन चल रहा आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी, कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा, हिसार से कांग्रेस के जय प्रकाश और करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.

Advertisement
4:17 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: गुरुग्राम और सोनीपत में पलटे नतीजों के रुझान, किस सीट पर कौन आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के सतपाल ब्रम्हचारी, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, भिवनी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के धरमबीर सिंह, गुरुग्राम से बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से बीजेपी कृष्ण लाल आगे चल रहे हैं.

4:08 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: करनाल उपचुनाम में सीएम सैनी ने दर्ज की जीत

Posted by :- Sakib

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव भी हुआ था. सूबे की करनाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करीब 43 हजार वोट से जीत दर्ज की.

3:24 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के सोनीपत से बीजेपी के मोहन लाल बदोली, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के धर्मबीर सिंह, गुरुग्राम से कांग्रेस राज बब्बर और फरीदाबाद से बीजेपी के कृष्ण पाल आगे चल रहे हैं.
 

3:22 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार और करनाल से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी, कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा, हिसार से कांग्रेस के जय प्रकाश और करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.

2:46 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार और करनाल से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी, कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा, हिसार से कांग्रेस के जय प्रकाश और करनाल से बीजेपी के मनोहर लाला खट्टर आगे चल रहे हैं.

Advertisement
2:06 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के सोनीपत से बीजेपी के मोहन लाल, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के धर्मबीर सिंह, गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर और फरीदाबाद से बीजेपी के कृष्ण पाल आगे चल रहे हैं.

1:31 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा और करनाल से किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी, कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा और करनाल से बीजेपी मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.
 

1:01 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक और फरीदाबाद से कौन आगे? 

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के सतपाल, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के धरमबीर सिंह, गुरुग्राम से राज बब्बर और फरीदाबाद से बीजेपी की कृष्ण पटेल आगे चल रहे हैं.

12:11 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: सूबे की सभी 10 सीटों पर आए रुझान, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Posted by :- Sakib

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर रुझान आ चुके हैं. सूबे के सियासी रण में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 5 सीटों पर, बीजेपी 4 सीटों पर और AAP सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है.

12:04 PM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: अंबाला, हिसार, सिरसा से कांग्रेस और करनाल से बीजेपी आगे

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी, कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा, हिसार से कांग्रेस के जय प्रकाश और करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.

Advertisement
11:31 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद से  किस पार्टी के उम्मीदवार आगे?

Posted by :- Sakib

ताजा रुझानों में हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के सतपाल ब्रम्हचारी, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी के धर्मबीर सिंह, गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर और फरीदाबाद से बीजेपी के कृष्ण पाल आगे चल रहे हैं.

11:25 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार से INDIA और करनाल से बीजेपी आगे 

Posted by :- Sakib

चुनाव नजीतों के ताजा रुझानों में हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के वरुण चौधरी, कुरुक्षेत्र से AAP के सुशील गुप्ता, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा, हिसार से कांग्रेस के जय प्रकाश और करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.

10:05 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: रुझानों में खट्टर ने की वापसी, किस सीट से कौन आगे...

Posted by :- Sakib

सोनीपत से कांग्रेस के सतपाल, रोहतक से कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा, महेंद्रगढ़ से बीजेपी के धर्मबीर सिंह, गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर और फरीदाबाद से बीजेपी के कृष्ण पाल आगे चल रहे हैं. ताजा रुझानों में मनोहर लाल खट्टर 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:37 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: शुरुआती रुझानों में पीछे होने के बाद करनाल सीट से मनोहर लाल आगे

Posted by :- Sakib

शुरुआती रुझान में करनाल सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पीछे चल रहे थे लेकिन अब रुझानों में बदलाव नजर आ रहा है. मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस कैंडिडेट दिव्यांशू के मुकाबले तीन हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 

9:23 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: शुरुआती रुझानों में सिरसा और करनाल से कांग्रेस आगे

Posted by :- Sakib

चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक हरियाणा में 10 सीटों में से कांग्रेस 6 सीटों पर लीड कर रही है. अंबाला से बीजेपी के बंतो कटारिया, कुरुक्षेत्र से AAP के सुशील गुप्ता, सिरसा से कांग्रेस की सैलजा, हिसार से बीजेपी के रंजीत सिंह और करनाल से कांग्रेस के दिव्यांशू आगे चल रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि पूर्व सीएम खट्टर अब भी करनाल से पीछे चल रहे हैं.

 

Advertisement
9:10 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: शुरुआती रुझानों में INDIA ब्लॉक आगे

Posted by :- Sakib

हरियाणा में 10 सीटों में से इंडिया ब्लॉक 6 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी 4 सीटों पर पीछे चल रही है.

8:49 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: शुरुआती रुझानों में किस सीट से कौन आगे चल रहा है...

Posted by :- Sakib

शुरुआती रुझानों में अंबाला सीट से बीजेपी के बंतो कटारिया, AAP के सुशील गुप्ता और करनाल से बीजेपी के दिव्यांशू आगे चल रहे हैं.

8:21 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: करनाल से मनोहरलाल खट्टर चल रहे पीछे

Posted by :- Sakib

हरियाणा की करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पीछे चल रहे हैं. इस सीट कांग्रेस ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को उम्‍मीदवार बनाया है, जो शुरुआती रुझानों में पूर्व सीएम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

8:11 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: हरियाणा में शुरू हुई वोटों की गिनती, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव 2024 में कौन जीतेगा, यह बस कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. फिलहाल, पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. जल्द ही रुझान सामने आने शुरू हो जाएंगे. हरियाणा की सभी 10 सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए aajtak.in से जुड़े रहें. 

7:44 AM (8 महीने पहले)

Haryana Election Result Updates: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती, जानिए कैसे रहे 2019 के आंकड़े

Posted by :- Sakib

देश को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार है. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. लेकिन उससे पहले नजर डालते हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रमुख राजनीतिक दलों ने कितनी सीटें जीती थीं. 23 मई 2019 को घोषित नतीजों के मुताबिक, बीजेली ने सबसे ज्यादा 303 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 52 सीटें, डीएमके ने 24 सीटें, वाईएसआर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 22-22 सीटें हासिल की थीं.

Advertisement
6:44 AM (8 महीने पहले)

Haryana Lok Sabha Chunav Results: हरियाणा लोकसभा चुनाव के बड़े चेहरे

Posted by :- Sakib
  • करनाल: मनोहर लाल खट्‌टर- भारतीय जनता पार्टी
  • हिसार: रणजीत चौटाला- भारतीय जनता पार्टी
  • गुरुग्राम: राव इंद्रजीत सिंह- भारतीय जनता पार्टी
  • गुरुग्राम: राज बब्बर- भारतीय राष्टीय कांग्रेस
  • भिवानी महेंद्रगढ़: राव दान सिंह- भारतीय राष्टीय कांग्रेस
  • रोहतक: दीपेंद्र हुड्‌डा- भारतीय राष्टीय कांग्रेस
  • सोनीपत: सतपाल ब्रह्मचारी- भारतीय राष्टीय कांग्रेस
  • सिरसा: कुमारी शैलजा- भारतीय राष्टीय कांग्रेस
6:37 AM (8 महीने पहले)

अगर कायम रहा एग्जिट पोल का ट्रेंड तो ऐसे हो सकते हैं हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे

Posted by :- Sakib

एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में एनडीए को 7 और इंडिया ब्लॉक को तीन सीटें मिलने की उम्मीद है. इसका मतलब हुआ कि पिछली बार से एनडीए को इस बार तीन सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि, ये नुकसान उतना भी नहीं है, जितना विपक्ष दावा कर रहा है. माना जा रहा है कि जाट समुदाय की नाराजगी का फायदा इंडिया ब्लॉक को मिला है.

दोनों ही गठबंधनों के वोट शेयर में बहुत ज्यादा अंतर भी नहीं दिख रहा है. एनडीए को 48 फीसदी (-10 फीसदी) और इंडिया ब्लॉक को 44 फीसदी (+10 फीसदी) वोट मिलने का अनुमान है. जननायक जनता पार्टी और बाकी छोटी पार्टियों को 7 फीसदी से भी कम वोट मिलने की संभावना है. उम्मीद है कि कांग्रेस एंटी-बीजेपी वोटों को एकजुट करने और जाट वोटरों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी.

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लोकसभा चुनाव की तुलना में 22 फीसदी वोट कम मिले थे. ये वोट जेजेपी (10 फीसदी ) और छोटी पार्टियों/निर्दलियों (+12 फीसदी) में बंट गए थे. इस कारण बीजेपी को बहुमत नहीं मिल सका था और चुनाव बाद उसने जेजेपी के समर्थन से सरकार बनाई थी.

इस बार ये मोमेंटम कांग्रेस के साथ दिखाई दे रहा है. विधानसभा चुनाव में मोदी फैक्टर के काम न कर पाने के कारण बीजेपी को और नुकसान होने की संभावना है. कांग्रेस को इन दो फैक्टरों से उम्मीद हैः

- अगर बीजेपी के वोट जेजेपी और इनेलो में बंटता है और वोटों के बंटने के कारण जाट वोटर (27 फीसदी आबादी) कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो में बंट सकते हैं.

- बीजेपी के पक्ष में अगर गैर-जाट वोट एकजुट होते हैं तो कांग्रेस को जाटों और गैर-जाटों के बीच की खाई का फायदा मिल सकता है.