Advertisement

हरियाणा: 10 लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग, पूर्व CM खट्टर और केंद्रीय मंत्री की किस्मत का फैसला

जननायक जनता पार्टी (JJP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जेजेपी के 10, बीएसपी के 9 और INLD के सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

मनोहरलाल खट्टर और शैलजा कुमारी (फाइल फोटो) मनोहरलाल खट्टर और शैलजा कुमारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

हरियाणा (Haryana) में 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा. इसमें 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस की कुमारी शैलजा जैसे बड़े दिग्गज शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 207 पुरुष और 16 महिलाएं मैदान में हैं. 

Advertisement

राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान करने के पात्र हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल से उपचुनाव लड़ रहे हैं. 25 मई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. 

क्या कहता है पिछले चुनाव का डेटा?

2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कांग्रेस के दिग्गज नेता कुमारी शैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा उम्मीदवारों में शामिल हैं.

  • करनाल से बीजेपी उम्मीदवार खट्टर का मुकाबला हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा से है. हरियाणा में ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, हिसार जैसी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है.
  • हिसार से, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला लड़ रहे हैं. वो एक स्वतंत्र विधायक हैं, जो चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए. इनका मुकाबला चौटाला परिवार के दो सदस्यों- जेजेपी की नैना चौटाला और INLD की सुनैना चौटाला से है. कांग्रेस की तरफ से जय प्रकाश भी मैदान में हैं.
  • बीजेपी ने उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला AAP की राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता और INLD के अभय सिंह चौटाला से है.
  • केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर क्रमशः गुरुग्राम और फरीदाबाद सीटों से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अपने सीनियर नेता राज बब्बर को गुरुग्राम से मैदान में उतारा है.
  • सिरसा से कांग्रेस की कुमारी शैलजा और बीजेपी के अशोक तंवर चुनाव लड़ रहे हैं. रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा का मुकाबला बीजेपी के अरविंद शर्मा से है.

जननायक जनता पार्टी (JJP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जेजेपी के 10, बीएसपी के 9 और INLD के सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भाजपा-जजपा गठबंधन : BJP नेतृत्व का संकेत, हरियाणा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी

कुछ मौजूदा विधायक भी मैदान में हैं, जिनमें INLD के कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला भी शामिल हैं. कांग्रेस के मौजूदा विधायक वरुण चौधरी और राव दान सिंह क्रमश: अंबाला और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी विधायक मोहन लाल बडौली सोनीपत से और जेजेपी की नैना चौटाला हिसार से चुनाव लड़ रही हैं.

467 ट्रांसजेंडर भी डालेंगे वोट

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 2,00,76,768 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिनमें 94,23,956 महिलाएं और 467 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्य में कुल 45,576 EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इसके साथ ही 24,039 नियंत्रण इकाइयों और 26,040 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सूबे के अंदर और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 300 चौकियां स्थापित की जाएंगी. राज्य में 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों के साथ 10,343 मतदान स्थल होंगे. इनमें से 3,033 बूथों वाले 1,362 स्थानों को महत्वपूर्ण और 51 बूथों को संवेदनशील के रूप में पहचाना गया है, जिससे अतिरिक्त पुलिस की जरूरत होगी. बयान में कहा गया है कि 418 उड़न दस्ते, 415 स्थैतिक निगरानी दल, 34 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 1,039 गश्ती दल भी तैनात किए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव परिणाम पर बोले केजरीवाल- दिल्ली पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement