Advertisement

'सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? 295...', Exit Poll का विरोध करते हुए राहुल गांधी को क्यों याद आए पंजाबी सिंगर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह एग्जिट पोल नहीं है. यह उनका फैंटेसी पोल है.' जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295.'

'सिद्धू का गाना सुना है?' बोले राहुल गांधी 'सिद्धू का गाना सुना है?' बोले राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

देशभर में 18वीं लोकसभा के चुनाव पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सभी राज्यों को लेकर एग्जिट पोल साफ हो चुके हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ NDA को 361-401 सीटें मिल रही हैं. तो वहीं INDIA ब्लॉक को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा भी अन्य एग्जिट पोल्स में NDA की ही सरकार बनती दिख रही है. इससे स्थिति साफ हो चुकी है कि INDIA ब्लॉक को हार मिल रही है. 

Advertisement

लेकिन वहीं दूसरी ओर INDIA ब्लॉक का दावा है कि वे 295+ सीटें जीत रहे हैं. इसके लिए कांग्रेस ने आंकड़ा भी जारी किया है और बताया कि विपक्षी गठबंधन को किस राज्य से कितनी सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह एग्जिट पोल नहीं है. यह उनका फैंटेसी पोल है.' जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295.'

सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295

दरअसल 295 एक गाने का नाम है. जिसे कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने गाया था. साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस सदस्य थे और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उन्हें हार मिली. 

Advertisement

राहुल ने क्यों किया सिद्धू का जिक्र

राहुल के इस गाने के बारे में बताने का मतलब है कि INDIA को 295 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं. बीते दिन भी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ऐलान किया था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा. दरअसल कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक हुई थी. इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा हुई थी. खड़गे ने बताया कि करीब ढाई घंटे ये मीटिंग चली थी जिसमें कई मुद्दों पर बात हुई.

INDIA गठबंधन ने किस राज्य में कितनी सीट जीतने का दावा किया है- 

उत्तर प्रदेश- 40 

राजस्थान- 7

महाराष्ट्र 24 

बिहार- 22

तमिलनाडु- 40

केरल- 20 

बंगाल 24 (TMC समेत)

पंजाब- 13 

चंडीगढ़- 1

दिल्ली- 4

छत्तीसगढ़- 5 

झारखंड- 10 

मध्य प्रदेश- 7 

हरियाणा- 7 

कर्नाटक- 15-16

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement