Advertisement

हैलीपैड पर उतरना था PM मोदी का हेलिकॉप्टर, 3KM दूर किसी ने... पंजाब के होशियारपुर में बड़ी लापरवाही

पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की थी. लेकिन रैली से पहले ही एक बड़ी लापरवाही सामने आई. दरअसल, जिस जगह पर पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर लैंड करना था, वहां से तीन किलोमीटर दूर बनी नहर का पानी किसी ने छोड़ दिया. जिससे नहर का पानी हेलीपैड की तरफ बढ़ने लगा.

पीएम मोदी. पीएम मोदी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

पंजाब के होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपैड बनाया गया था, वहां से तीन किलोमीटर दूर किसी ने नहर का पानी खोल दिया था. इस कारण नहर का पानी हैलीपैड की ओर बढ़ने लगा.

जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, वैसे ही प्रशासन ने जेसीबी की मदद से हैलीपैड से करीब दो किलोमीटर दूर गड्डा खोदा और नहर से आने वाले पानी को रोका. 

Advertisement

दरअसल, होशियारपुर में पीएम मोदी की रैली जिस जगह होनी थी, वहां से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंडी कनाल नहर निकलती है. इसी नहर का फाटक किसी ने खोल दिया था. जिसके बाद पानी हैलीपैड की तरफ बढ़ने लगा. इसके बाद होशियारपुर डीसी ने मामले की जांच नहर विभाग को करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद ये पता लग पाएगा कि ये जानबूझकर की गई शरारत थी या फिर कोई हादसा या कोई लापरवाही.

हालांकि, इस पर सियासत भी शुरू हो गई. बीजेपी ने जानबूझकर नहर का पानी छोड़ने का आरोप लगाया है. पंजाब बीजेपी के नेता तीक्ष्ण सूद ने आरोप लगाया कि कंडी नहर का पानी जानबूझकर छोड़ा गया, ताकि पीएम मोदी की रैली को बाधित किया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि ये घटना रैली में खलल डालने की सुनियोजित साजिश थी. 

Advertisement

पंजाब में 1 जून को वोटिंग

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे. पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. पिछले चुनाव में यहां की 13 में से 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बीजेपी और अकाली दल ने 2-2 सीटें जीती थीं. जबकि, आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement