Advertisement

Hot Seat: वाराणसी में पीएम मोदी को कितनी चुनौती दे पाए अजय राय? जानें आजतक के Exit Poll का अनुमान

Varanasi Lok Sabha Seat: पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं, अजय राय भी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले तीन चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.

वाराणसी से पीएम मोदी और इंडिया ब्लॉक के अजय राय चुनावी मैदान में हैं. वाराणसी से पीएम मोदी और इंडिया ब्लॉक के अजय राय चुनावी मैदान में हैं.
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर पिछले तीन आम चुनावों से पूरे देश की नजर टिकी रहती है. क्योंकि इस ससंदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. वाराणसी में इस बार पीएम मोदी के सामने इंडिया गठबंधन की ओर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय चुनौती पेश कर रहे हैं. उनके अलावा बसपा ने अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव भी वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों पर बड़ी बढ़त हासिल करते दिख रहे हैं.

Advertisement

पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं, अजय राय भी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले तीन चुनावों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. वह 2009 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में यहां से लड़े थे और 18.61 फीसदी वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. बसपा के मुख्तार अंसारी को 27.94 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे और उन्हें बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी ने हराया था.

वाराणसी सीट पर 2009 से अजय राय को मिल रही हार

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 7.34 फीसदी वोट मिले थे. तब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी को 56.37 फीसदी वोट मिले थे और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था. सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे. अजय राय को 14.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस आखिरी बार 2004 में वाराणसी सीट जीती थी, जब उसके प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था. शंकर जायसवाल 1996, 1998 और 1999 में वाराणसी के सांसद चुने गए थे.

एग्टिज पोल में एनडीए को फिर प्रचंड बहुमत का अनुमान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक देश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन एनडीए की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो NDA को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA ब्लॉक 131 से 166 सीटों पर सिमट रहा है. एनडीए को 49 और इंडिया ब्लॉक को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement