Advertisement

तेलंगाना में NDA 11-12 सीट, KCR को नुकसान... देखिए Exit Poll के सटीक आंकड़े

Exit Poll Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सातों चरणों की वोटिंग आज ही पूरी हुई है. अब चार जून के दिन का इंतजार है, जब सभी की किस्मत का पिटारा खुलेगा और ये सामने आएगा कि जनता जनार्दन ने किसे स्पष्ट जनादेश दिया है, लेकिन इससे पहले देखिए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल और जानिए कि तेलंगाना में क्या होने वाला है?

तेलंगाना के एग्जिट पोल में NDA को बढ़त तेलंगाना के एग्जिट पोल में NDA को बढ़त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब 4 जून को मतगणना का इंतजार है. इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल ने तेलंगाना को लेकर हार-जीत का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में NDA को अच्छी बढ़त मिल रही है.

NDA को 43 फीसदी वोट शेयर

एग्जिट पोल के आंकड़ों को मानें तो, तेलंगाना में NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिला है. वहीं INDIA को 39 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 11-12 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA गठबंधन को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Advertisement

बीजेपी तेलंगाना में करेगी आश्चर्यजनक प्रदर्शनः एग्जिट पोल

इंडिया टुडे माई एक्सिस एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, बीजेपी तेलंगाना में आश्चर्यजनक प्रदर्शन कर सकती है और उसे 17 लोकसभा सीटों में से 11-12 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हार का सामना करना पड़ सकता है.

कैसा रह सकता है वोट प्रतिशत?

वोट प्रतिशत शेयर के मामले में, एनडीए को कुल मतदान का 43 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है, इसके बाद इंडिया ब्लॉक को 39 प्रतिशत, बीआरएस को 13 प्रतिशत, एआईएमआईएम को 2 प्रतिशत और अन्य दलों को 3 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। सर्वेक्षण से पता चलता है.

Advertisement

2019 में क्या रहे थे आंकड़े

बता दें कि तेलंगाना में हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी साल 2019 में 517239 वोटों के साथ जीते थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव 235285 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. उस समय तेलांगना राष्‍ट्र समि‍ति के श्रीकांत 63239 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे थे. इस लोकसभा सीट पर तब पहले ही चरण में वोटिंग हुई थी और 44.75 फीसदी मतदान हुआ था.

इस बार तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर ओवैसी के सामने बीजेपी ने माधवी लता को उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement