Advertisement

भाजपा दोबारा जीती तो देश में चुनाव और आरक्षण खत्म कर देगी, गुजरात में बोले संजय सिंह

सिंह ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह देश पर 50 साल तक शासन करना चाहते हैं क्योंकि वह चुनाव खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'आरएसएस नेता मोहन भागवत और मोहन वैद्य ने भी कहा कि आरक्षण खत्म किया जाना चाहिए.'

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार और जीतने के बाद सूरत लोकसभा क्षेत्र की तरह देश में भी चुनाव रद्द कराना चाहती है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है. सिंह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया 300 से अधिक सीट जीतेगा और केंद्र में सरकार बनाएगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य ने पत्रकारों से कहा, 'भाजपा ने बिना चुनाव कराए सूरत सीट जीत ली है. इसी तरह अगर वे फिर से सत्ता में आए तो पूरे देश में चुनाव नहीं कराएंगे.' सिंह आप उम्मीदवार और आदिवासी नेता चैतर वसावा के लिए प्रचार करने के लिए भरूच में थे. अन्य सभी प्रत्याशियों के मैदान से हटने और कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म विसंगतियों के कारण खारिज होने के बाद सूरत से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया.

2024 के बाद भाजपा पूरे देश से चुनाव खत्म कर देगी: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, '2024 के चुनाव के बाद भाजपा पूरे देश से चुनाव खत्म कर देगी. यह चुनाव आखिरी है. इसलिए मैं लोगों से अपने वोट की ताकत बचाने के लिए वोट डालने के लिए कहता हूं.' संजय सिंह ने दावा किया, 'अगर भाजपा जीतेगी तो देश में तानाशाही होगी, मैं कहना चाहूंगा कि सूरत तो सिर्फ एक उदाहरण है, पूरा देश दांव पर है.'

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया, 'भाजपा बाबा साहेब के संविधान और वोट की ताकत को खत्म करना चाहती है. वह दलितों, पिछड़े समुदायों और शोषित वर्गों के आरक्षण के अधिकार को भी खत्म करना चाहती है.'

अमित शाह 50 साल तक शासन करना चाहते हैं: संजय सिंह
सिंह ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह देश पर 50 साल तक शासन करना चाहते हैं क्योंकि वह चुनाव खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'आरएसएस नेता मोहन भागवत और मोहन वैद्य ने भी कहा कि आरक्षण खत्म किया जाना चाहिए.'

सिंह ने राजकोट के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, जिससे राजपूत समुदाय नाराज हो गया है. उन्होंने कहा, 'रूपाला का बयान क्षत्रिय समुदाय की बहनों और बेटियों का घोर अपमान है. अगर भाजपा में थोड़ी भी शर्म थी तो रूपाला को टिकट नहीं देना चाहिए था और प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए थी.'

उन्होंने कहा कि दंगे के मामले में जेल में बंद और फिलहाल जमानत पर बाहर चैतर वसावा की गिरफ्तारी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement