Advertisement

बैतूल में मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी भीषण आग, EVM और VVPAT मशीनें भी थीं साथ

साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हुआ हादसा, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर फाइटर्स ने बस की आग बुझाई और अंदर रखी मतदान सामग्री को बाहर निकाला.

बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई. ( फोटो: आजतक) बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई. ( फोटो: आजतक)
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में आग लग गई. बस छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री (EVM और VVPAT) और कर्मचरियों को लेकर बैतूल जिला मुख्यालय आ रही थी, तभी यह घटना हुई. हादसे में सभी मतदान कर्मी सुरक्षित हैं. मतदान सामग्री को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. ड्राइवर जलती बस से कूद गया. चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे मतदान कर्मियों ने भी जलती बस से कूदकर मुश्किल से अपनी जान बचाई. 

Advertisement

साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हुआ हादसा, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर फाइटर्स ने बस की आग बुझाई और अंदर रखी मतदान सामग्री को बाहर निकाला. मतदान कर्मचरियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 सीटों- मुरैना, भिंड (एससी-आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी-आरक्षित) पर वोट डाले गए.

चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. निर्वाचन आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत कल जारी करेगा. इस चरण में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुल 127 उम्मीदवार मैदान में थे. पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 66.63% मतदान दर्ज किया गया था. राज्य के कुल 29 निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 सीटों के लिए मतदान 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में संपन्न हुआ था, 7 मई को तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग हुई और शेष आठ सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा.

Advertisement

मध्य प्रदेश की जिन नौ सीटों पर वो​ट डाले गए, उनमें से राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 72.99 प्रतिशत और भिंड में सबसे कम 52.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बैतूल सीट पर 69.68 प्रतिशत, भोपाल में 60.99 प्रतिशत, गुना में 69.34 प्रतिशत, ग्वालियर में 58.86 प्रतिशत, मुरैना में 55.77 प्रतिशत, सागर में 62.06 प्रतिशत और विदिशा में 70.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार अपने गृह क्षेत्र गुना से चुनाव लड़ा. शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने क्रमशः विदिशा और राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement