
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में मतदान होने के बाद अब तीसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों के इंडिया गुट और कांग्रेस पर हमला बोला और अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आई तो वो सोने-चांदी की जांच कराएगी और इसे बांट देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान होने के बाद बीजेपी-एनडीए गठबंधन 2-0 से आगे चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कोल्हापुर को महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है. फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है. इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में बोलूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी+NDA 2-0 से आगे चल रहा है. कांग्रेस और INDI अलायंस ने पहले ही देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं और अब INDI अलायंस तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर आया है.
सनातन को कोसने वालों के साथ है नकली शिवसेना
पीएम ने आगे अपने संबोधन में कहा कि डीएमके, कांग्रेस की बहुत खास है जो सनातन को गाली दे रही है. उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताया था. लेकिन इंडी अलायंस उन्हें महाराष्ट्र में आमंत्रित कर रहा है और सनातन को नष्ट करने की बात करने वालों का सम्मान करता है. बाला साहेब ठाकरे इससे बहुत परेशान होंगे. नकली शिवसेना (UBT) DMK के लोगों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चल रही है.
यह भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट राज्यों में जबरदस्त वोटिंग, UP-महाराष्ट्र रहे फिसड्डी, जानें दूसरे चरण में कहां पड़े कितने वोट
उन्होंने महाविकास अघाड़ी की आलोचना करते हुए आगे कहा कि ये गठबंधन वोट बैंक की राजनीति से इतना ग्रस्त है, उन्होंने 17वीं शताब्दी के मुगल सम्राट औरंगजेब को फॉलो करने वालों से गठबंधन कर लिया है.
'इंडिया ब्लॉक और MVA का है एक ही एजेंडा'
प्रधानमंत्री ने यह भी बोला कि कांग्रेस की सरकार आई तो ये CAA को खत्म कर देंगे. इन्होंने राम मंदिर के बनने का विरोध किया. कई निमंत्रण मिलने के बावजूद भी ये लोग रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए. वे सब कुछ भूल गए और उन्हें (अभिषेक के लिए) आमंत्रित करने के लिए कांग्रेस के दरवाजे पर गए, लेकिन उन्होंने उसे भी अस्वीकार कर दिया. आप उस व्यक्ति के साथ क्या करेंगे जो राम को अस्वीकार करता है?.
जिस पार्टी ने हमेशा बाबासाहेब (डॉ. भीम राव अंबेडकर) का अपमान किया. वो अब दलितों और वंचितों को उनके आरक्षण से वंचित करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अंत में कहा कि इंडिया ब्लॉक और MVA का केवल एक ही एजेंडा है, सरकार बनाओ, पैसा कमाओ.