Advertisement

INDIA Bloc Mega Rally Live Updates: 'कल PM मोदी मिले थे, मैंने कहा- कांग्रेस के खाते में पैसे थे चोरी हो गए', रामलीला मैदान में बोले खड़गे

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2024, 3:59 PM IST

INDIA Alliance Rally at Ramlila Maidan Live Updates: राजधानी दिल्ली में विपक्ष ने एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन किया. ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में हो रही है जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे. रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ तमाम विपक्षी नेताओं ने संबोधित किया.

INDIA Bloc Mega Rally Live: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी INDIA ब्लॉक ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहे.

इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे.

रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने भी शिरकत की. रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी.

3:18 PM (10 महीने पहले)

INDIA गठबंधन की पांच सूत्रीय मांगें

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन की तरफ से पांच सूत्रीय मांगें रखी. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि सत्ता वाले दिखावे में फंस गए हैं.

  1. भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में तमाम दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए.
  2. चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से ईडी-सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकना चाहिए.
  3. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जानी चाहिए.
  4. चुनाव के दौरान विपक्ष के राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने की कार्रवाई तुरंत रोकी जानी चाहिए.
  5. चुनावी फंड का इस्तेमाल बीजेपी द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी गठित होनी चाहिए.
2:52 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस के खाते में जो पैसे थे वो पहले ही चोरी हो गए- खड़गे

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इतने सारे नेता एक मंच पर इस देश को बचाने के लिए, देश की एकता, लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए एक मंच पर आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी तानाशाही विचारधारा वाले हैं.

खड़गे ने बताया कि जब पीएम मोदी से उनकी मुलकात हुई तो उन्होंने उनसे कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है और कांग्रेस के खाते में जो पैसे थे वो पहले ही चोरी हो गए हैं. खड़गे ने बताया कि 3,567 करोड़ रुपये की पेनल्टी हमपर लगाई गई है.

2:46 PM (10 महीने पहले)

बीजेपी भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है- भगवंत मान

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधन करते हुए भगवंत मान ने कहा, "ये आज़ादी हमें भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद ने दी. इस आज़ादी के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी. ये आज़ादी किसी की "बाप की जागीर" नहीं है.

भगवंत मान ने कहा, "मालिक देश की 140 करोड़ जनता हैं. सुनीता केजरीवाल, कल्पना जी यहां हैं, सोनिया गांधी यहां हैं. उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ देखा है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिहाड़ी दे कर "मोदी-मोदी" कराते हैं. जैसा कि राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि बीजेपी भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है.

2:28 PM (10 महीने पहले)

हमारे दो खिलाड़ियों को जेल में डाल दिया - राहुल गांधी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आईपीएल का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किस तरह से मैच फिक्सिंग करके मैच जीता जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है. अंपायर मोदी जी ने चुना है. हमारे दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया. नरेंद्र मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. 400 सीट का नारा बिना ईवीएम, मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं होने जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि अगर मैच फिक्सिंग कर चुनाव बीजेपी जीते और इसके बाद अगर उन्होंने संविधान को बदला तो उसके बाद इस देश में आग लगने जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव वोट वाला चुनाव नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा करने वाला चुनाव है.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट बंद कर दिए. नेताओं को पैसा देकर धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाला जाता है. ये मैच फिक्सिंग सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे हैं. मैच फिक्सिंग नरेंद्र मोदी और कुछ तीन-चार अरबपति मिलकर कर रहे हैं. यही सच्चाई है.

Advertisement
2:17 PM (10 महीने पहले)

"हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए" - अखिलेश यादव 

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव भी पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है जहां हम सब एक साथ खड़े हैं. इस मैदान से ऐलान होने जा रहा है कि हुक्मराम जो दिल्ली में बैठे हैं वो ज्यादा दिन रहने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि "हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए." 

अखिलेश यादव ने 400 पार के नारे पर तंज किया और कहा कि आपके 400 पार हो रहे थे तो आपको आम आदमी पार्टी के नेता से किस बात की घबराहट है. वे 400 पार का नारा लगा रहे हैं लेकिन वे 400 हारने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है. उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं तो समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग बीजेपी पर थू-थू कर रहे हैं.

2:12 PM (10 महीने पहले)

मोदी सरकार को हम शिकस्त करेंगे- सीताराम येचुरी

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन के मंच पर सीताराम येचुरे ने कहा, "आज से 47 साल पहले एक ऐतिहासिक सभा हुई थी और एक नारा निकला था - आजादी या गुलानी. जयप्रकाश नारायण ने जो नारा दिया तो उस साल के चुनाव में "आजादी की जीत हुई और गुलामी का हार हुआ."

सीताराम येचुरी ने कहा कि यहां भी वही नारा लग रहा है. हमें आजादी, संविधान और हमारा जनतंत्र, भारत को सुरक्षित रखना हमारी आजादी है. मोदी सरकार को हम शिकस्त करेंगे जो हमारे देश को बर्बाद करने में लगी है. उन्होंने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को शेरनी बताया.

2:06 PM (10 महीने पहले)

सोनिया गांधी रामलीला मैदान पहुंचीं

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रामलीला मैदान पहुंच गई हैं. वह मंच पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बगल में बैठी हैं.

2:04 PM (10 महीने पहले)

... तो आपकी हुकूमत कायम होगी- फारूख अब्दुल्ला

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली को जम्मू कश्मीर से आए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्लाह ने कहा कि इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. हिंदू अलग, मुसलमान अलग, सिख अलग और ईसाई अलग. आज संविधान पर हमला हो रहा है. चीफ जस्टिस को भी धमकियां दी जा रही है." फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जो नेता बंद कर दिए गए हैं, सब निकलेंगे जब अब बटन दबाएंगे. उन्होंने कहा कि आप इस हुकूमत को हराएंते तो आपकी हुकूमत कायम होगी.

1:58 PM (10 महीने पहले)

ममता बनर्जी AAP-केजरीवाल के साथ- सागरिका घोष

Posted by :- Nuruddin

तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सागरिका घोष भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ है. टीएमसी इंडिया गठबंधन में पूरी तरह से शामिल है. ममता बनर्जी ने आज से ही चुनाव प्रचार शुरू की हैं और इसलिए वह रैली में नहीं आ सकीं. ये लड़ाई दिल्ली की नहीं देश की लड़ाई है. मोदी जी की झूठे गारंटी के खिलाफ लड़ाई है.

Advertisement
1:42 PM (10 महीने पहले)

"तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो" - तेजस्वी यादव

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जिस आंधि से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल"

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति के सामने खड़े भी नहीं हुए जब वह आडवाणी जी को सम्मान दे रही थीं. उन्होंने कहा कि ये लोग नागपुरिया कानून लागू करना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने उस गाने के साथ पीएम मोदी पर हमला बोला, "तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो." उन्होंने यह भी कहा, 'रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे.'

तेजस्वी यादव ने कहा, "देश में जहां भी हम जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिलरहा है. देश के लोकतंत्र संविधान के लिए हम लो‌ग इकट्ठा हैं. देश में भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा‌ रही है.

तेजस्वी ने कहा, "अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है."

1:36 PM (10 महीने पहले)

कोई भी दल जनता से बड़ी नहीं हो सकती- कल्पना सोरेन

Posted by :- Nuruddin

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी ताकत भारत की 140 करोड़ की जनता है, जिनका ताकत हम सभी को मिला है. संविधान से प्राप्त जितनी भी गारंटियां हैं, उन्हें एनडीए सरकार द्वारा नष्ट किया जा रहा है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भगवान राम ने भी अपने विरोधियाों का सम्मान किया था.

कल्पना सोरेन ने कहा, "भगवान राम ने सदैव अपने सिद्धांतों का पालन किया था. वह धैर्यवान था. अपने शत्रुओं को परास्त करने के बावजूद उन्होंने उनका सम्मान किया."

कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस ढंग से देश में बेरजोगारी है, महंगाई सातवें आसमान पर है और नफरत की आग फैलाई जा रही है... हर जाति-वर्ग की रक्षा के लिए भी यहां कोई खड़ा नहीं हुआ. भारत की जनता सबसे बड़ी है. कोई भी दल 140 करोड़ की जनता से शक्तिशाली और ताकतवर नहीं हो सकती.

1:23 PM (10 महीने पहले)

उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे रैली से रवाना हुए

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली से उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे रवाना हो चुके हैं. उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित किया है और 'अबकी बार, बीजेपी तड़ीपार' के नारे लगाए हैं. (इनपुट- मौसमी)

1:21 PM (10 महीने पहले)

अरविंद केजरीवाल ने दी 6 गारंटी, सुनीता केजरीवाल ने रैली में पढ़ा सीएम का संदेश

Posted by :- Nuruddin

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इंडिया रैली के मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा. इस संदेश के जरिए उन्होंने देश के सामने 6 गारंटी रखी है.

  • पूरे देश में 24 घंटे बिजली, कोई पावर कट नहीं होगा
  • पूरे देश में गरीबों की बिजली फ्री की जाएगी
  • हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाई जाएगी. हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा.
  • किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक एमएसपी दी जाएगी.
  • दिल्लीवासियों को पूर्ण सरकार दी जाएगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
  • हर जिले में मल्टि स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाई जाएगी.
1:08 PM (10 महीने पहले)

INDIA की रैली को सुनीता केजरीवाल ने किया संबोधित

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने ठीक किया? आपके केजरीवाल को ज्यादा दिन तक ये जेल में नहीं रख पाएंगे."

सुनीता केजरीवाल ने कहा, "आपके केजरीवाल शेर हैं. करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं." सुनीता केजरीवाल ने कहा, "कभी-कभी लगता है कि केजरीवाल एक फ्रीडम फाइटर थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए." सुनीता केजरीवाल ने अपने पति सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश भी पढ़ा.

Advertisement
12:55 PM (10 महीने पहले)

हेमंत सोरेन, केजरीवाल का क्या कसूर? बोलीं महबूबा मुफ्ती

Posted by :- Nuruddin

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, "न वकील, न दलील, ना कार्रवाई" सीधा जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने मंच से उमर खालिद का जिक्र किया और बताया कि वह दो साल से जेल में हैं. जम्मू कश्मीर आज लेबोरेटरी बन गया है. हेमंत जी, केजरीवाल जी का क्या कसूर? 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, "इनको एक परिवार से बहुत शिकायत है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए नहीं, बल्कि देश का संविधान बचाने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे हैं." उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और केजरीवाल इसलिए जेल में हैं क्योंकि वे संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे.

12:48 PM (10 महीने पहले)

दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेंगे- उद्धव ठाकरे

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक देश और एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए मुश्किल बन जाएगा. ये देश तानाशाही की ओर चल रहा है, यह सिर्फ आशंका नहीं बल्कि सच्चाई है. उन्होंने कहा कि अगर दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेंगे. उन्होंने यह बात सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने नारे भी लगाए, "अबकी बार, भाजपा तड़ीपार"

उद्ध ठाकरे ने कहा, "मैं सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन से कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं." उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी को अपने बैनरों पर लिखने की चुनौती देता हूं - हमारे तीन सहयोगी ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स हैं. अब भारत में गठबंधन सरकार लाने का समय आ गया है. हम यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए हैं. उन्होंने अरविंद जी, हेमंत जी पर आरोप लगाए और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया."

12:38 PM (10 महीने पहले)

INDIA रैली के मंच पर अजीबोगरीब घटना

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन के मंच पर टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन भी पहुंचे हैं. मंच पर सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी भी मौजूद हैं. सीपीआईएम और टीएमसी नेता को अगल-बगल में बैठाया गया था लेकिन उन्होंने अपना सीट बदल लिया.

12:33 PM (10 महीने पहले)

यह लड़ाई न्याय और सच्चाई की- दीपेंद्र हुड्डा

Posted by :- Nuruddin

इंडिया ब्लॉक की महारैली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "यह लड़ाई देश, लोकतंत्र, संविधान, देश के भविष्य, युवाओं, किसानों और महिलाओं की रक्षा के लिए है. यह लड़ाई न्याय और सच्चाई के लिए है. हम विश्वास है पूरा देश इस लड़ाई में इंडिया ब्लॉक का साथ देगा. हर कोई एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ेगा."

12:30 PM (10 महीने पहले)

राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद

Posted by :- Nuruddin

INDIA गठबंधन की रैली में शिरकत के लिए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी मंच पर पहुंच गए हैं. जम्मू कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला भी पहुंच गए हैं.

Advertisement
12:29 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस का फंड फ्रीज कर दिया गया है- दिल्ली कांग्रेस चीफ

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस के दिल्ली चीफ अरविंदर सिंह लवली ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का फंड फ्रीज कर दिया गया है. हेमंत सोरेन गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने इसलिए बलिदान नहीं दिया कि आप लोकतंत्र को कुचल दें. उन्होंने कहा कि 2024 सिर्फ इंडिया अलायंस के लिए लड़ाई नहीं है, यह चुनाव तय करेगा कि आने वाली पीढ़ी किस तरह के लोकतंत्र में सांस लेगी.
 

12:22 PM (10 महीने पहले)

अखिलेश यादव, संजय राउत रैली में पहुंचे

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली में शिरकत के लिए अखिलेश यादव भी पहुंच गए हैं. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता संजय राउत भी रैली में पहंचे हैं.

12:20 PM (10 महीने पहले)

भारी भीड़ देखने को मिल रही है- कैलाश गहलोत

Posted by :- Nuruddin

आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "आज की इस रैली से माहौल बन रहा है. भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जन सैलाब है. रैली से एक मैसेज जरूर जाएंगे, उन्हें जो लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. कल मैं ईडी के दफ्तर गया था. जो सवाल उन्होंने किए उसका जवाब दिया."

12:16 PM (10 महीने पहले)

सुनीता केजरीवाल और भगवंत मान रैली में पहुंचे

Posted by :- Nuruddin

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मंच पर पहुंच गए हैं. सुनीता केजरीवाल गठबंधन के मंच से सीएम का संदेश देंगी. (सुशांत शर्मा)
 

12:11 PM (10 महीने पहले)

PM मोदी की ईमानदार सरकार का विरोध कर रहे- INDIA की रैली पर बोले रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Nuruddin

इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "रैली करने पर कोई रोक नहीं है लेकिन इकट्ठा कौन कर रहा है? जो लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, जो लोग जनता का पैसा लूटने के आरोप में जेल में हैं. जो लोग ईमानदारी का लबादा पहनकर कहते थे कि नई तरह की राजनीति करेंगे, वे अब जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं."

बीजेपी नेता ने कहा, "सुना है लालू यादव के नक्शेकदम पर चलते हुए केजरीवाल अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं... ऐसे लोग पीएम मोदी की ईमानदार सरकार का विरोध कर रहे हैं... जनता उनकी बात सुनने वाली नहीं है... सब कुछ 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा."

Advertisement
12:06 PM (10 महीने पहले)

INDIA गठबंधन की रैली में पहुंचे ये नेता

Posted by :- Nuruddin

INDIA गठबंधन की रैली में विपक्षी नेता पहुंच रहे हैं. मंच पर तमाम दलों के नेताओं के लिए जगह बनाई गई है.

  • बृंदा करात
  • महबूबा मुफ्ती
  • झारखंड के सीएम चंपई सोरेन
  • भूपिंदर हुडा
  • दीपेंद्र हुडडा
  • कैलाश गहलोत
11:59 AM (10 महीने पहले)

INDIA गठबंधन की रैली को संबोधित करेंगी ये महिलाएं

Posted by :- Nuruddin

INDIA गठबंधन की रैली में कई महिला नेता भी पहुंच रही हैं. इनके अलावा जेल में बंद नेताओं की पत्नी भी रैली में पहुंची हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह अपने-अपने पति की तरफ से संदेश देंगी. झारकंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली को संबोधित करेंगी. अनीत सिंह ने बताया, "हर नेता जो जेल में हैं, उनकी पत्नी उनका संदेश देंगी." (इनपुट- अमित, मिलन शर्मा)

11:40 AM (10 महीने पहले)

लोकतंत्र बचाओ रैली में शिरकत के लिए पहुंचीं महबूबा मुफ्ती

Posted by :- Nuruddin

INDIA गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ रैली' में गठबंधन के नेता पहुंचने लगे हैं. जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती मंच पर पहुंच गई हैं.

11:29 AM (10 महीने पहले)

ऐसे बयान पर गिरफ्तारी, चोर भी गिरफ्तार ना किया जाए- AAP प्रवक्ता

Posted by :- Nuruddin

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी एक ऐसे बयान पर हुई है, जिसके आधार पर एक चोर भी गिरफ्तार ना किया जाए. यह बयान भी शरद रेड्डी ने दिया, जिसने अपनी गिरफ्तारी के बाद BJP को 60 करोड़ रुपए का चंदा दिया."

 

11:19 AM (10 महीने पहले)

केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया- हरजोत सिंह

Posted by :- Nuruddin

पंजाब आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, "बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग करके देश में तानाशाही फैला रही है...अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. इंडिया अलायंस की सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रही हैं."

Advertisement
11:12 AM (10 महीने पहले)

INDIA रैली के मंच पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई

Posted by :- Nuruddin

अरविंद केजरीवाल की तस्वीर माइक पोडियम पर रखी गई है, जहां से नेता रैली को संबोधित करेंगे. मंच पर एकमात्र तस्वीर अरविंद केजरीवाल की है, जिसमें उन्हें सलाखों के पीछे दिखाया गया है.

11:04 AM (10 महीने पहले)

मंच पर अगल-बगल में बैठेंगी सोनिया और सुनीता केजरीवाल

Posted by :- Kishor

रामलीला मैदान पर हो रही इंडिया ब्लॉक की रैली में विपक्ष के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और सुनीता केजरीवाल मंच पर एक साथ बैठेंगी. दोनों की कुर्सियाँ एक दूसरे के ठीक बगल में रखी गई हैं. (इनपुट- अमित भारद्वाज

)

10:43 AM (10 महीने पहले)

मुद्दा केजरीवाल हैं- रैली पर बोले संदीप पाठक

Posted by :- Nuruddin

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा, "हमने रैली में हिस्सा लेने के लिए तमाम INDIA टीम को आमंत्रित किया है. मुद्दा केजरीवाल हैं, जिन्हें जेल में डाल दिया गया है. संदीप पाठक ने अपील की कि, उनके समर्थन में देश की जनता को एकजुट होना चाहिए. (मौसमी)

10:36 AM (10 महीने पहले)

बीजेपी एक पाकिस्तानी पार्टी है- सोमनाथ भारती

Posted by :- Nuruddin

आम आदमी पार्टी के मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा, "जो कोई भी भारत माता से प्यार करता है, चाहता है कि भारत का संविधान बचे... वो हमारे प्रयास का हिस्सा बनेगा.. वो साथ आ रहे हैं." 

आप मंत्री ने कहा, "क्या हिंदुस्तानी झगड़े - सामने पाकिस्तानी आ जाए तो क्या करेगा पाकिस्तानी? आज जो बीजेपी की हरकतें हैं वो पाकिस्तानी पार्टी है - वो भारत को तोड़ने में तुला हुआ है."

10:25 AM (10 महीने पहले)

परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ रैली- INDIA की रैली पर BJP का हमला

Posted by :- Nuruddin

इंडिया ब्लॉक की रैली पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह लोकतंत्र बचाओ रैली नहीं बल्कि परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ रैली है."

Advertisement
10:18 AM (10 महीने पहले)

INDIA Bloc Rally: आज मुद्दे अलग हैं- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में आम आदमी पार्टी कथित रूप से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ लगातार बयानबाजी करती थी. अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP का साथ देने वाले एक सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा, "आज मुद्दे अलग हैं - यह एजेंसियों के दुरुपयोग के बारे में है, भले ही हम कई राज्यों में गठबंधन पर एक साथ नहीं हैं."

10:11 AM (10 महीने पहले)

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली- सौरभ भारद्वाज

Posted by :- Nuruddin

आम आदमी पार्टी के मंत्री ने कहा, "हम दिल्ली की सड़कों पर गए और हमने देखा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ़ लोगों में गुस्सा है. लोगों को यह पसंद नहीं आया कि एक मुख्यमंत्री को जेल हो. आज रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ़ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें INDIA Alliance के सभी दल और उनके नेता शामिल होंगे.

 

9:59 AM (10 महीने पहले)

INDIA Bloc Rally: मंच पर सिर्फ केजरीवाल की फोटो लगी है- बीजेपी प्रवक्ता

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी के एक प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन की रैली से पहले मंच की एक तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि मंच पर सिर्फ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी है.

 

9:39 AM (10 महीने पहले)

AAP Maha Rally updates: बीजेपी ने केजरीवाल के पोस्टरों को लेकर कांग्रेस को घेरा

Posted by :- Kishor

बीजेपी ने इस रैली में केजरीवाल के पोस्टरों को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछे हैं. बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, 'बीजेपी ने यह लीजिए कल सड़कों पर कांग्रेस अपने नेताओं की फोटो का बोर्ड लगा कर रैली को अपना बता रही थी. आज रामलीला मैदान के मंच पर जो बोर्ड लगा है उससे कांग्रेस तो छोड़िए सभी विपक्षी नेता लापता है. केवल अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है, जयराम रमेश कह रहे थे यह किसी व्यक्ति की रैली नही तो फिर मंच पर सिर्फ #Kejriwal क्यों ?'

9:33 AM (10 महीने पहले)

AAP Mega Rally: सुनीता केजरीवाल पढ़ेंगी अरविंद का संदेश

Posted by :- Kishor

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी इस महारैली को संबोधित करेंगी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वह अपने पति का संदेश पढ़ेंगी. आप प्रमुख को ईडी ने अपनी हिरासत में रखा है. (इनपुट- अमित भारद्वाज)