Advertisement

इंडिया ब्लॉक की बैठक खत्म, 10 दलों के नेता हुए शामिल, सीट शेयरिंग-कन्वीनर पर हुई चर्चा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हुईं. सूत्रों की मानें तो इंडिया ब्लॉक जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाना चाहता है. लेकिन ममता बनर्जी उनके नाम पर सहमत नहीं हैं. इसलिए वह इस बैठक में शामिल नहीं हुईं. 

इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में राहुल गांधी से चर्चा करते एनसीपी चीफ शरद पवार. (फोटो: मौसमी सिंह) इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में राहुल गांधी से चर्चा करते एनसीपी चीफ शरद पवार. (फोटो: मौसमी सिंह)
मौसमी सिंह/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

इंडिया ब्लॉक की पांचवीं बैठक शनिवार सुबह वर्चुअली आयोजित हुई. इसमें 10 दलों के नेता शामिल हुए. करीब दो घंटे चली बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही सीट बंटवारे पर भी सभी राजनीतिक दलों के बीच चर्चा हुई, जिसे 20 जनवरी तक फाइनल करने की डेडलाइन इंडिया ब्लॉक ने पहले ही तय कर रखी है. कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महाचिव केसी वेणुगोपाल और लोकसभा सांसद राहुल गांधी शामिल हुए.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दलों के शीर्ष नेता भी बैठक में वर्चुअली जुड़े. जेडीयू की ओर से पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा वर्चुअल बैठक से जुड़े. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हुईं. सूत्रों की मानें तो इंडिया ब्लॉक जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाना चाहता है.

लेकिन ममता बनर्जी उनके नाम पर सहमत नहीं हैं. इसलिए वह इस बैठक में शामिल नहीं हुईं. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के बैठक में शामिल नहीं होने के पीछे उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया है. इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक शुरू होने से पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी प्रमुख पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने ममता को बेईमान और अहंकारी बताया. अधीर रंजन ने कहा, 'ये महिला (ममता बनर्जी) राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेता बनी. वह (ममता) कितनी बेईमान है, कितनी अहंकारी है कि जिन लोगों ने उसे राजनीति में खड़ा किया, वह उनको ही अहंकार दिखाती है'.

Advertisement

दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर हुई कांग्रेस और AAP की बैठक

इससे पहले शुक्रवार को, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में सीट-बंटवारे पर बातचीत की, जिसमें 4-3 का फार्मूला तय हुआ.  हालांकि, कौन सी पार्टी किस सीट और कितनी सीटों पर लड़ेगी इस पर चर्चा के लिए एक और दौर की बैठक होगी. कांग्रेस ने कहा कि दोनों दलों के बीच 'बहुत अच्छी केमिस्ट्री' है. बता दें कि भाजपा से मुकाबला करने और 2024 के लोकसभा चुनावों में उसे हराने के लिए  इंडिया ब्लॉक के बैनर तले 28 विपक्षी दल एक साथ आए हैं.

बता दें कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया ब्लॉक की इससे पहले चार बैठकें हो चुकी हैं. पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद गठबंधन की पिछली बैठक दिल्ली में हुई थी. पहली मीटिंग बिहार के पटना में 23 जून को, दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को, तीसरी बैठक मुंबई में 31 जुलाई और 1 सितंबर को और चौथी बैठक दिल्ली में 19 दिसंबर को हुई थी. हालांकि, गठबंधन में शामिल दलों के बीच राज्यवार सीट बंटवारे पर पेच अब भी फंसा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement