Advertisement

बिहार की 40 सीटों पर किसकी चली, लालू की या कांग्रेस की, पप्पू यादव का क्या होगा? सामने आया सीट शेयरिंग का ये फॉर्मूला

बिहार की 40 सीटों के लिए विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान आज हो सकता है. सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसके मुताबिक आरजेडी 26 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

राहुल गांधी, लालू यादव (Photo: PTI) राहुल गांधी, लालू यादव (Photo: PTI)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों पर नॉमिनेशन शुरू हो गया है और बिहार में विपक्षी गठबंधन ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? इसे लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. अब खबर है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई है और इसका ऐलान आज हो सकता है.

सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान आज दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यालय में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी के साथ ही कांग्रेस और लेफ्ट के प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे. सीट शेयरिंग में किसकी चलती है, कांग्रेस की या लालू की? यह सीट शेयरिंग फॉर्मूले के आधिकारिक ऐलान के साथ ही साफ होगा लेकिन जो संभावित फॉर्मूला सामने आया है, उसमें लालू भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा?

जानकारी के मुताबिक विपक्षी गठबंधन में जिस फॉर्मूले पर सहमति बनी है, उसके मुताबिक आरजेडी बिहार की 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पड़ोसी राज्य झारखंड की दी सीटें- पलामू और चतरा से भी पार्टी कैंडिडेट उतारेगी. बिहार में कांग्रेस नौ और लेफ्ट पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और महाराजगंज लोकसभा सीट से कैंडिडेट उतारेगी. सीपीआईएमएल को काराकाट, आरा और नालंदा सीट दी गई है तो वहीं बेगूसराय से सीपीआई और खगड़िया से सीपीआईएम कैंडिडेट उतारेगी.

यह भी पढ़ें: 'अगर भाजपा को हराना है तो थोड़ा बहुत बर्दाश्त करना पड़ेगा', पप्पू यादव को लेकर बोले RJD नेता

बिहार की इन सीटों पर आरजेडी उम्मीदवार

बिहार की औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली सीट से आरजेडी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में नजर आएंगे. हाजीपुर, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल और गोपालगंज की सीटें भी आरजेडी के हिस्से ही आई हैं. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव कांग्रेस की ओर से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. आरजेडी ने पहले ही पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लालू से झटका खाए पप्पू यादव के लिए कांग्रेस लेगी सख्त स्टैंड? आगे क्या हैं विकल्प

पूर्णिया के बाद कांग्रेस को मधेपुरा भी नहीं मिला

पूर्णिया सीट फिसलने के बाद पप्पू यादव के मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि, पप्पू यादव बार-बार यह दोहराते रहे हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे पूर्णिया से ही. पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ना आत्मघाती होगा. लेकिन अब सीट शेयरिंग का जो संभावित फॉर्मूला सामने आया है, उससे पप्पू के मधेपुरा से उतरने की संभावनाओं पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है. मधेपुरा सीट भी आरजेडी के खाते में जाती दिख रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement