Advertisement

Exit Poll को जयराम रमेश ने बताया साजिश, बोले- सब मैनेज है, अखिलेश ने भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव में 295 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि हमने शनिवार को हुई बैठक में डेढ़ घंटे हर सीट को लेकर चर्चा की है और उसी के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया ब्लॉक के चुनाव में जीतने की घोषणा की है.

अखिलेश यादव, राहुूल गांधी और जयराम रमेश. (फाइल फोटो) अखिलेश यादव, राहुूल गांधी और जयराम रमेश. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में तीसरी बार बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है. अब एग्जिट पोल को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेताओं कई तरह के दावे कर रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के नतीजों को एक मनोवैज्ञानिक खेल बताते हुए कहा, हम जानते हैं कि निवर्तमान पीएम, जिन्हें निश्चित रूप से चार जून को जाना होगा. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एग्जिट पोल के जरिए माहौल बनाया जा रहा है कि कांग्रेस जा रही है, इंडिया ब्लॉक हार गया है. ये एक मनोवैज्ञानिक खेल है. ये मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. हम इसका विरोध करेंगे. हमारा आत्मविश्वास गिरा नहीं है. हम जानते हैं कि निवर्तमान पीएम, जिन्हें निश्चित रूप से चार जून को जाना होगा.

295 सीटें जीतेगा इंडिया ब्लॉक

जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मैं अभी-भी कह रहा हूं कि दक्षिण भारत में साफ, उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी भारत में हाफ. इंडिया ब्लॉक को 295 से कम सीट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है. हमें 295 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.

बैठक में डेढ़ घंटे हुई चर्चा

वहीं, शनिवार शाम को हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक से जुड़ सवाल पर  बोलते हुए उन्होंने कहा कि हां कल वहां केजरीवाल, राघव चड्ढा और संजय सिंह सहित सभी पार्टियों के नेता थे. बैठक में चर्चा हुई है कि हम कितनी सीटें जीत रहे हैं, कितनी पर हम लड़ाई में हैं और कितनी सीटें हम हार रहे हैं. डेढ़ घंटे तक विश्लेषण हुआ है. इसी के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि इंडिया ब्लॉक 295 सीटों से ज्यादा जीत रहा है. साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल अपना धर्म निभाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी सभी नेताओं से बात कर रहे हैं. और बता रहे है कि 4 जून को उन्हें क्या प्रक्रिया अपनानी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि निवर्तमान पीएम ने पहले ही ट्वीट तैयार कर-कर रखा होगा, क्योंकि जिस व्यक्ति का 4 जून को जाना तय हो गया है. उन्होंने ही यह साजिश रचाई है. ये एग्जिट पोल मैनेज कराया है. ये जो आंकड़े हैं और जो 4 तारीख को वास्तविक परिणाम आने वाले हैं, उनमें जमीन आसमान का अंतर है. ये हमारा हौसला कम करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक खेल है. मैं ये विश्वास के साथ कहता हूं और कल बैठक में भी चर्चा हुई है. इंडिया ब्लॉक को 295 सीटें मिलेंगी.

एग्जिट पोल पर विश्वास करना गलत

एग्जिट पोल पर विश्वास रखना मेरे हिसाब से गलत है. ये सब कठपुतलियां हैं और ये कठपुतलियों के मास्टर हैं, उन्होंने ही ये सब कराया है. अरे निवर्तमान गृह मंत्री 150 कलेक्टर (डीएम) से बात करते हैं. क्या ये असंवैधानिक नहीं है. ये सब दबाव लगा रहे हैं. एक माहौल पैदा कर रहे हैं कि हम आने वाले हैं, पर ये जाने वाले हैं. 

हमने चुनाव आयोग से की हैं 117 शिकायतें

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि एग्जिट पोल में कही-कही लोकसभा सीट से ज्यादा एनडीए को सीट मिल रही हैं. आज हम चुनाव आयोग के पास भी जा रहे हैं, पोस्टल बैलेट को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. नियम के अनुसार जो पोस्टल बैलेट की गिनती होने चाहिए. वो हमको नहीं लगता कि होगी. इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करेंगे. हमने आयोग को 117 शिकायत की हैं. 14 शिकायतें निवर्तमान प्रधानमंत्री के खिलाफ की हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पर मैं यह कहूंगा कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो एग्जिट पोल पूरी तरह से बदनाम हो जाएंगे.

Advertisement

#WATCH | Delhi: On exit polls for #LokSabhaElections2024, Congress leader Jairam Ramesh says, "The outgoing PM, the person who will have to leave for sure on June 4 has conspired all these things and have managed the exit polls. There will be a huge difference in exit polls and… pic.twitter.com/EEu863ifbd

— ANI (@ANI) June 2, 2024

जयराम रमेश ने ये भी दावा किया कि काउंटिंग एजेंट्स को वहां नहीं रुकने दिया जा रहा है, क्यों ये सब हो रहा है. ये दबाव लगाया जा रहा है और ये चुनाव आयोग सब देख रहा है. सब लोग सब जानते हैं, पर सब चुपचाप बैठे हैं. सब लोग डरे हुए हैं. देखिए, ये निवर्तमान पीएम और गृह मंत्री के शासन करने का सिद्धांत है कि धमकी दो और शासन करो, डराओं और शासन करो. ये लोग यही तो कर रहे हैं, क्योंकि इनका जाना तय हो गया है. कर्नाटक का जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, उसको देखकर हंसी आ रही है. मैं कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हूं, मैं जमीनी हकीकत जानता हूं.  इस बार जो एग्जिट पोल कराया गया है. उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. हम डरे नहीं है, हम 4 जून को लड़ेंगे.

अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए. विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था, बस चैनलों ने चलाया आज है. ⁠इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. ⁠इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपा सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.

Advertisement



चौकन्ने रहे इंडिया ब्लॉक का कार्यकर्ता

अखिलेश ने कहा कि ⁠अगर ये एग्जिट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा वाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते. ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं. ⁠भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जन आक्रोश भी चरम पर है. ⁠भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं. इंडिया ब्लॉक के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया ब्लॉक जीत रहा है. इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.

आपने सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है: राहुल गांधी

जयराम रमेश और अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है. ये मोदी जी का पोल है, ये उनका काल्पनिक पोल है. 

Advertisement

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की कितनी सीटें आ रही हैं तो राहुल ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है आपने 295. 295 सीटें आ रही हैं.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement