Advertisement

'पढ़े लिखे हैं, किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे', NDA में Jayant Chaudhary की वापसी की कयास के बीच बोले Akhilesh Yadav

लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में जाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी सपा का साथ छोड़ सकते हैं. जयंत के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच सपा नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं.

अखिलेश और जयंत अखिलेश और जयंत
समर्थ श्रीवास्तव/अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

RLD प्रमुख जयंत चौधरी के बीजेपी संग गठजोड़ की खबरों के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जयंत पढ़े लिखे हैं. किसानों की राजनीति करते हैं. वो राजनीति को समझते हैं और मुझे उम्मीद है कि वो किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे. 

वहीं, डिंपल यादव ने इस मसले पर कहा कि मेरा मानना है कि जैसे तालमेल बैठा हुआ था, ऐसे में अगर ये तालमेल बिगड़ता है तो इसकी कोई बहुत बड़ी वजह हो सकती है. इससे पहले शिवपाल यादव ने भी जयंत चौधरी मामले में रिएक्ट किया था. 

Advertisement

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा- "RLD की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. RLD हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ ही रहेगी. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और BJP को हराएंगे."

क्या जयंत एनडीए में होंगे शामिल? 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले 'INDIA' से राष्ट्रीय लोकदल के अलग होने की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी सपा का साथ छोड़ एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जयंत के एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं के बीच सपा (समाजवादी पार्टी) नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. 

अखिलेश यादव ने कही ये बात 

सपा मुखिया ने कहा- जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए नेता हैं, वे राजनीति को समझते हैं, मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'NDA में जयंत चौधरी का स्वागत है', RLD-BJP गठबंधन की अटकलों के बीच बोलीं अनुप्रिया पटेल

वहीं, अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा में अमेठी से शामिल होने पर कहा कि क्योंकि अमेठी लखनऊ से नजदीक है इसीलिए मैं यहां से शामिल होऊंगा. मैंने इसका पक्ष पहले भी भेज दिया है. जबकि, अयोध्या दर्शन पर अखिलेश ने कहा कि जब भगवान राम का बुलावा आएगा तो हम परिवार समेत प्रभु राम के दर्शन करने जाएंगे. ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं.

उधर, जयंत मामले में डिंपल यादव कहा- जयंत जी के साथ टिकट की भी घोषणाएं की जा चुकी हैं और ये फेसबुक, ट्विटर पर भी तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. मेरा मानना है कि जो जैसे तालमेल बैठा हुआ था, अगर तालमेल बिगड़ा है तो इसकी बहुत बड़ी वजह हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement