Advertisement

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 1: बसपा में चुनाव से पहले उलटफेर, झांसी से उम्मीदवार राकेश कुशवाहा पर एक्शन, पार्टी से निकाला, टिकट भी काटा

यूपी के झांसी में बसपा ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यहां बसपा ने राकेश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बुधवार को पार्टी ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करते हुए टिकट भी काट दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने बसपा जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों में बदलाव किया है.

BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो) BSP सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो)
प्रमोद कुमार गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर प्रचार बंद हो चुका है, अब 19 अप्रैल को वोटिंग का इंतजार है, लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में बसपा में बड़ी हलचल देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक, यूपी के झांसी में बसपा ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यहां बसपा ने राकेश कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बुधवार को पार्टी ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित करते हुए टिकट भी काट दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने बसपा जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों में बदलाव किया है. जिलाध्यक्ष बीके गौतम ने लेटर जारी कर जानकारी दी है. 

Advertisement

बता दें कि झांसी में बसपा ने अभी हाल ही में अपना प्रत्याशी घोषित किया था, बुधवार को पार्टी ने  झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाल दिया. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगे हैं. वहीं, झांसी जिलाध्यक्ष भी बदल दिया गया है. पार्टी के इस कदम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. इसके साथ ही यह भी चर्चा चल रही है कि अब बसपा किसे चुनावी मैदान में उतारेगी. झांसी के इससे पहले जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार हुआ करते थे, उन्हें भी पद से हटा दिया गया. उनकी जगह नए नये जिलाध्यक्ष बीके गौतम बनाए गए हैं, जिन्होंने पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

बीके गौतम ने पत्र जारी करके बताया कि प्रत्याशी राकेश कुशवाहा पर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप थे. इस संबंध में उन्हें चेतावनी भी दी गई थी. पार्टी ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए. इसको देखते हुए पार्टी की ओर से राकेश कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. अब वह पार्टी के प्रत्याशी नहीं होंगे.

Advertisement

Report: Pramod

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement