Advertisement

सिंगर फाजिलपुरिया लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, JJP ने गुरुग्राम से दिया टिकट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें हरियाणा की कुल 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. अजय सिंह चौटाला की पार्टी जेजेपी ने फाजिलपुरिया नाम से प्रसिद्ध सिंगर राहुल यादव को भी टिकट दिया है. उन्हें गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया गया है.

सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया (फाइल फोटो) सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें हरियाणा की कुल 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है. 

अजय सिंह चौटाला की पार्टी जेजेपी ने फाजिलपुरिया नाम से प्रसिद्ध सिंगर राहुल यादव को भी टिकट दिया है. उन्हें गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया गया है. फाजिलपुरिया अपने रैपिंग स्टाइल में हरियाणवी सॉन्ग गाने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'Kapoor & Sons' का `लड़की ब्यूटीफुल कर गई...` उनका फेसम गाना है. इस गाने ने फाजिलपुरिया को बॉलीवुड में खासी पहचान दिलाई थी. 

Advertisement

इसके अलावा नैना चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया है. पार्टी की तरफ से सिरसा, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद सीटों के  लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

हिसार सीट पर चौटाला परिवार होगा आमने-सामने

इसके साथ ही अब हिसार हरियाणा की सबसे हॉट लोकसभा सीटों में एक हो गई है. कारण, यहां चौटाला परिवार के तीन सदस्य अलग-अलग पार्टियों से एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगे. बीजेपी के टिकट पर दुष्यंत चौटाला के दादा रणजीत चौटाला मैदान में हैं. इनेलो से सुनैना चौटाला की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. वहीं अब जेजेपी ने नैना चौटाला को यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है, ऐसे में हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर परिवार की सियासी जंग देखने को मिलेगी. 

हरियाणा की 10 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो छठे चरण में (25 मई) को होगी, जिसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीटें शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा. फेज 4 में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा.

फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement