Advertisement

BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जेपी भाई पटेल, झारखंड में भाजपा को बड़ा झटका

जेपी भाई पटेल का हजारीबाग से लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ उतरना लगभग तय माना जा रहा है.ऐसा हुआ तो मुकाबला वहां दिलचस्प हो सकता है खासकर जातीय समीकरण के लिहाज से. दरसल यहां हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कोयरी, कुर्मी, कुशवाहा वोट को साधने के लिए कांग्रेस ने जेपी पटेल को उतारा है.

बीजेपी छोड़ी जेपी भाई पटेल कांग्रेस में शामिल बीजेपी छोड़ी जेपी भाई पटेल कांग्रेस में शामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

बीजेपी ने सोरेन परिवार ,जेएमएम और इंडिया एलाइंस को 19 मार्च को जोरदार झटका दिया था .पार्टी ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को शामिल कर सोरेन परिवार समेत इंडिया और जेएमएम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी . हालांकि 24घंटे बीते ही थे की कांग्रेस ने जेएमएम का बदला ले लिया. बीजेपी के कद्देवार नेता मांडू से विधायक और पार्टी के विधानसभा में सचेतक जेपी भाई पटेल को कांग्रेस ने अपने हाथ में ले लिया है.

Advertisement

जाहिर है अब जेपी भाई पटेल का हजारीबाग से लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ उतरना लगभग तय माना जा रहा है.ऐसा हुआ तो मुकाबला वहां दिलचस्प हो सकता है खासकर जातीय समीकरण के लिहाज से. दरसल यहां हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कोयरी, कुर्मी, कुशवाहा वोट को साधने के लिए कॉंग्रेस ने जेपी पटेल को उतारा है ताकि मुश्लिम और महतो वोट और मिल जाए तो नैया पार लगाई जाए सके. लगभग 2 लाख से अधिक इस वर्ग के मतदाता यहां बताये जाते हैं .जेपी मांडू विधानसभा से विधायक हैं यह क्षेत्र कोयरी,कुर्मी बहुल क्षेत्र है . कॉंग्रेस को पिछली बार 2 लाख 75 हजार से अधिक मत बीते चुनाव में मिले थे.

जेपी पटेल के पिता टेक लाल महतो भी झारखंड आंदोलनकारी थे. वो 2004 से 2009 तक जेएमएम के टिकट पे गिरिडीह से सांसद भी रहे.उनकी मौत के बाद वो जेएमएम से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. जेपी पटेल ने ज्वाइनिंग के बाद कहा की उनके पिता ने जो झारखंड के लिए सपने देखे थे वो एनडीए या बीजेपी में रहकर पूरा नहीं हो सकता था. वो राहुल गांधी के न्याय यात्रा से भी बेहद प्रभावित थे.

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की इस दौर में जब भय और लालच का कॉकटेल देकर बीजेपी कैसे नेताओ को पाला बदलने पे मजबूर कर दे रही है ये पब्लिक डोमेनमे है.ऐसे में भी एक बीजेपी विधायक का कांग्रेस में शामिल होना कबीले तारीफ है.

नेता प्रतिपक्ष (बीजेपी)अमर बाउरी ने कहा की दिन अब मोदी का है .वैसे नेता जो ये देख चुके है की झारखंड आंदोलन को उसके लॉजिकल end तक बाजपाई जी ने अलग राज्य बनाकर पहुंचाया वो इसके बावजूद भी अगर बीजेपी छोड़ते हैं तो उन्हें अपने गलती का एहसास हो जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement