4:15 PM (8 महीने पहले)
Kaiserganj सीट पर मतगणना के 8 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 8 घंटे बीत चुके हैं, Kaiserganj लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BJP कैंडिडेट Karan Bhushan Singh सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, SP उम्मीदवार Bhagat Ram दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 119466 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.