9:28 AM (8 महीने पहले)
Karauli - Dholpur सीट पर मतगणना के 1 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Posted by :- Aajtak
जहां मतगणना शुरू हुए 1 घंटे बीत चुके हैं, Karauli - Dholpur लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर साफ होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, INC कैंडिडेट Bhajan Lal Jatav सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, BJP उम्मीदवार Indu Devi दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 5962 मतों का अंतर है. मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ इस आंकड़ों में बदलाव मुमकिन है.