Advertisement

'राहुल बाबा, ममता दीदी, शरद पवार.... PM कौन बनेगा?', अमित शाह ने INDIA ब्लॉक को घेरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर देश को सुरक्षित करने का काम किया है और ये दो शहजादे, अखिलेश और राहुल बाबा कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा-370 को वापस लाएंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फोटो- X/@BJP4India) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फोटो- X/@BJP4India)
aajtak.in
  • कौशांबी,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के कौशांबी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विनोद सोनकर पड़ने वाला एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के काम आएगा. केला को ODOP करने का कार्य विनोद सोनकर ने किया, 2000 जल से नल घर लाने का कार्य सोनकर ने किया, 47 हजार घर देने का घर सोनकर ने किया.

Advertisement

गृहमंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी आप पाकिस्तान का समर्थन क्यों करते हैं. अखिलेश का राज था तो जमीनों पर दबंगों का कब्जा था, बीजेपी ने इसे मुक्त कराया.

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ INDI गठबंधन वाले चुनाव लड़ रहे हैं. ये नहीं पता है कि अगर जीतेंगे भी तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब मैं एक-एक कर के नाम ले रहा हूं, आप बताओ कि क्या ये प्रधानमंत्री बन सकते है. शरद पवार, ममता दीदी, उद्धव ठाकरे, स्टालिन और राहुल बाबा.

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के बयान पर अमित शाह का पलटवार, देखें नॉनस्टॉप खबरें

उन्होंने आगे कहा, 'एक पत्रकार ने पूछा INDIA ब्लॉक का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ,तो उन्होंने बताया एक-एक साल सब बनेंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये देश है, परचून की दुकान नहीं है. 

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर देश को सुरक्षित करने का काम किया है और ये दो शहजादे, अखिलेश और राहुल बाबा कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा-370 को वापस लाएंगे.

'हम बीजेपी वाले, वोट बैंक से नहीं डरते...'

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव... सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं. लेकिन हम बीजेपी वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं. सिर्फ राम मंदिर ही नहीं औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया बाबा विश्वनाथ का दरबार भी नरेंद्र मोदी ने बनवाया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बन रहा है. 

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल के PM मोदी पर दिए बयान पर क्या बोले अमित शाह?

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब गरीबों की जमीनों पर सपा के गुंडे कब्जा कर लेते थे. यहां गुंडों और माफियाओं का राज था, जनता परेशान थी. आपने यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई. हमारे नेता योगी जी ने सभी गुंडों को सीधा किया, यहां से माफिया राज समाप्त किया और गरीबों की जमीनों को मुक्त करवाया.

'चुनाव जीतने के बाद परिवार कितनी बार आया?'

Advertisement

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है. मैं बहन प्रियंका का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं.'

उन्होंने आगे कहा कि बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है. लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है. चलो, सोनिया गांधी की तबीयत तोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका गांधीं आईं हैं क्या.

यह भी पढ़ें: PM मोदी, राहुल, प्रियंका गांधी, अमित शाह... कौन जीत रहा चुनावी रैलियों की जंग?

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोगों की मौत हुई, क्या यहां गांधी परिवार आया!  बछरावां ट्रेन दुर्घटना में 50 लोग मारे गए, क्या यहां गांधी परिवार आया!  नांव डूबने से आधे दर्जन लोग मारे गए, यहां गांधी परिवार आया! 
तार गिरने से रोपाई कर रहीं 5 गरीब महिलाएं झुलस कर मर गईं, उनके घर कोई गया है! 5 बच्चियां डूबकर मर गईं, यहां गांधी परिवार आया! बहन प्रियंका... ये परिवार है आपका?

Advertisement

अमित शाह ने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि रायबरेली जितवा दो, 400 पार अपने आप हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement