Advertisement

Kaushambi Election Result : कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज जीते, 103944 के अंतर से BJP के सोनकर को हराया

Kaushambi Result: कौशांबी से समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज ने जीत हासिल कर ली है. इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर को मात दी. विनोद ने पिछली बार कौशांबी से जीत हासिल की थी. यहां से दो बार के सांसद रह चुके थे और इस बार सोनकर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में थे. पुष्पेंद्र सरोज जो काफी कम उम्र के प्रत्याशी हैं.

पुष्पेंद्र सरोज पुष्पेंद्र सरोज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

Kaushambi Lok Sabha Election Result: यूपी के कौशांबी में पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव हुआ था. इस बार यहां  सिर्फ 52.60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.  यहां से बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर सीटिंग एमपी थे. इस बार समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने उन्हें मात दे दी है. कौशांबी सीट से इस बार कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे.

 

सपा के पुष्पेंद्र सरोज ने 509787 वोट हासिल किया. उन्होंने 103944 मतों के अंतर से  BJP के विनोद कुमार सोनकर को मात दी. वहीं विनोद कुमार सोनकर को 405843 वोट मिले. शुरू से ही पुष्पेंद्र सरोज आगे चल रहे थे. 

Advertisement

इस बार कौशांबी में कम था वोट प्रतिशत 
इस बार आम चुनाव में कौशांबी लोकसभा सीट पर सिर्फ 52.60 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं पिछली बार 2019 में 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ था. निश्चित तौर पर कम वोटिंग का चुनाव परिणाम पर असर पड़ेगा.

लोकसभा चुनाव 2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के विनोद सोनकर ने अपनी जीत बरकरार रखी, उन्हें 3,83,009 वोट मिले थे, तो वहीं सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज 3,44,287 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे, जनसत्ता दल (एल) के शैलेन्द्र कुमार 1,56,406 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहेऔर स्वतंत्र रूप से खड़े उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार 26,967 सीटों के सीथ तीसरे नंबर पर रहे थे. जबकी कांग्रेस एक पैदान और नीचे खिसकते हुए चौथे नंबर पर रही, उनके प्रत्याशी गिरीश चंद्र पासी को महज 16,442 वोट मिल पाए.

Advertisement

कौशांबी में पहली बार 2009 में हुआ था चुनाव
कौशांबी  सीट पर 2019 तक तीन बार चुनाव हुए हैं. इस सीट से एक बार सपा और दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कौशाम्बी लोकसभा सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव हुए थे और समाजवादी पार्टी के नेता शैलेन्द्र कुमार जीतकर सांसद बने थे. इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी से विनोद कुमार सोनकर उतरे और मोदी लहर में जीत हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement