Advertisement

BRS ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, इन 4 नामों का ऐलान

पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीआरएस अध्यक्ष ने संबंधित संसदीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नेताओं के साथ परामर्श करने और उम्मीदवारों के नामों पर आम सहमति के बाद यह निर्णय लिया है. बता दें कि तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं.

केसीआर ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है केसीआर ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीआरएस ने पहली लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने नामा नागेश्वर राव  को खम्मम, बी विनोद कुमार  को करीमनगर, मलोथ कविता  को महबूबाबाद और कोप्पुला ईश्वर  को पेद्दापल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

तेलंगाना के संसदीय क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं के साथ 2 दिन तक चले लंबे मंथन के बाद बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने पहली लिस्ट जारी कर दी.

पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीआरएस अध्यक्ष ने संबंधित संसदीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नेताओं के साथ परामर्श करने और उम्मीदवारों के नामों पर आम सहमति के बाद यह निर्णय लिया है. बता दें कि तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं.

बीआरएस ने इन चार नेताओं के नाम का ऐलान किया है


नागेश्वर राव और मलोथ कविता निवर्तमान लोकसभा के मौजूदा सांसद हैं, जबकि एक अन्य बीआरएस उम्मीदवार विनोद कुमार पहले लोकसभा सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. कोप्पुला ईश्वर तेलंगाना की पिछली बीआरएस सरकार में मंत्री थे.

तेलंगाना के सियासी समीकरण की बात करें तो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीआरएस को 9, बीजेपी को 4, कांग्रेस को 3 और AIMIM को महज 1 सीट पर ही संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा 2023 में हुए विधानसभा चुनावों का. कांग्रेस ने 9 साल से सत्ता में काबिज केसीआर को बेदखल कर दिया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement