Advertisement

Hot Seat: BJP के संबित पात्रा या BJD के अरूप पटनायक... पढ़ें पुरी सीट पर किसे जिता रहा Exit Poll

लोकसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल का रिजल्ट आ गया है. India Today-Axis My India एग्जिट पोल में ओडिशा में बीजेपी को तगड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. इस बीच पुरी लोकसभा पर भी मुकाबला रोमांचक बना हुआ है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं और इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. India Today-Axis My India एग्जिट पोल में ओडिशा में बीजेपी को तगड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. 

एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी ओडिशा में जबरदस्त जीत हासिल कर सकती है. जहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD), बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए कड़ी लड़ाई है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं और एनडीए को इनमें 18-20 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

सर्वे की मानें तो एनडीए को राज्य में 51 फीसदी वोट मिल सकता है. ओडिशा की धार्मिक नगर पुरी की लोकसभा सीट बेहद हॉट बनी हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता संबित पात्रा का सीधा मुकाबला बीजू जनता दल (BJD) के अरूप पटनायक से है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर संबित पात्रा कांग्रेस के अरूप पटनायक को पटखनी देते नजर आ रहे हैं.

पिछला चुनाव नहीं जीत पाए थे पात्रा

2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद संबित पात्रा पुरी सीट नहीं जीत पाए थे. तब बीजेडी प्रत्याशी पिनाकी मिश्रा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,38,321 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा 5,26,607 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस के सत्य प्रकाश नायक 44,734 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 

Advertisement

BJD ने 2014 में भी हासिल की थी जीत

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने पिनाकी मिश्रा को ही चुनाव में उतारा था. इन्हें 5 लाख 23 हजार 161 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की सुचित्रा मोहंती को 2 लाख 89 हजार 800 वोट मिले थे. 2 लाख 15 हजार 763 वोट लाकर बीजेपी के अशोक साहू इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर तब लगभग 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. तब कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 4 हजार 581 थी.

कांग्रेस और BJD का रहा है प्रभुत्व

पुरी लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं पुरी, पिपली, नयागढ़, ब्रह्मगिरी, चिल्का, सत्याबदी और रानपुर सीट. भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में पहली बार चुनाव 1952 में हुए. इस सीट पर कांग्रेस और बीजू जनता दल का प्रभुत्व रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement