Advertisement

पूर्वांचल की कुर्मी बहुल सीटों पर कृष्णा-पल्लवी की नजर, क्या बिगड़ेगा सपा-बीजेपी का समीकरण?

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर, रॉबर्ट्सगंज, प्रतापगढ़, गोंडा सीट से प्रत्याशी उतार सकती है क्योंकि इन सीटों पर पार्टी का जनाधार है. अपना दल (K) की नेता और कौशांबी से विधायक पल्लवी पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हो सकती हैं. फूलपुर सीट पल्लवी के पिता और अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है. यहां कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में भी है.

19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों का आगाज होगा 19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों का आगाज होगा
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वांचल की जंग बेहद दिलचस्प होने जा रही है. एक ओर बीजेपी और सपा अपने-अपने महारथियों को चुनावी रण में उतार रही है तो वहीं पीडीए की काट के लिए बना पीडीएम में भी शांत नहीं है. AIMIM के साथ मिलकर पिछड़ा दलित मुसलमान न्याय मोर्चा बनाने वाली अपना दल (K) लोकसभा चुनाव में 5 से 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी का फोकस सबसे अधिक पूर्वांचल की सीटों पर है, जहां कुर्मी वोटरों की अच्छी संख्या है.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर, रॉबर्ट्सगंज, प्रतापगढ़, गोंडा सीट से प्रत्याशी उतार सकती है क्योंकि इन सीटों पर पार्टी का जनाधार है. अपना दल (K) की नेता और कौशांबी से विधायक पल्लवी पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हो सकती हैं. फूलपुर सीट पल्लवी के पिता और अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है. यहां कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में भी है.

हालांकि, 2019 में यहां से कांग्रेस की टिकट पर पल्लवी के पति चुनाव लड़े थे और तीसरे नंबर पर रहे थे. 1984 से अब तक नौ बार यहां कुर्मी बिरादरी का ही सांसद रहा है तो वहीं अपना दल (K) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल 2019 में गोंडा से चुनाव लड़ चुकी हैं. उस वक्त वह कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ी थी. सूत्रों के मुताबिक, कृष्णा पटेल इस बार गोंडा या प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ सकती है.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं और सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटी हैं. फिलहाल बीजेपी का यहां बोलबाला है और पार्टी का दावा है कि इस बार राज्य की सभी 80 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगाय

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement